Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक पर राजनीति, पीएम के बयान पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप - कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष
Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh: पीएम मोदी ने रायगढ़ की जनसभा में जी 20 की बैठक को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ में जी 20 की बैठक हो गई है. अब इस मसले पर कांग्रेस ने लपक लिया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.Congress Targets PM Statement On G20
रायपुर: पीएम ने रायगढ़ में दो आयोजन में हिस्सा लिया. पहले आयोजन में उन्होंने छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. पीएम ने उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाषण रायपुर में जी 20 की बैठक में होने की बात कही है. जबकि जी 20 की बैठक अभी भी नहीं हुई है. आगामी 18 और 19 सितंबर को यह बैठक प्रस्तावित है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी पर जोरदार हमला बोला है. यहां तक की कांग्रेस ने मोदी को कल्पना जीवी और मति भ्रम का शिकार भी बताया.
जी 20 की बैठक पर पीएम ने क्या कहा (G20 In Chhattisgarh): जी 20 की बैठक पर पीएम ने रायगढ़ में कहा कि" आज मुझे खुशी है कि जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता की भी सीधी भागीदारी रही है. आपने नया रायपुर में G-20 की इतनी सफल बैठक कराई.आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया.छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के खानपान यहां की विशेषताओं यहां के समर्थ के बारे में बताया. इससे पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है यहां का गौरव बढ़ा है"
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हमला: इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्पना जीवी है. लगता है कि वह मति भ्रम के भी शिकार हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दावा किया कि नवा रायपुर में जी-20 की भव्य मीटिंग हुई छत्तीसगढ़ की खान-पान, संस्कृति की दुनिया भर में धूम मची. छत्तीसगढ़ की आवभगत की सराहना हुई. जबकि हकीकत में अभी तक छत्तीसगढ़ में जी-20 की कोई बैठक छत्तीसगढ़ में हुई ही नहीं है. जी-20 की बैठक छत्तीसगढ़ में आगामी 18-19 सितंबर को होनी है. आज जो देश दुनिया में छत्तीसगढ़ के खानपान रहन-सहन संस्कृति की बात हो रही है. वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारण हो रही है ना कि केंद्र की मोदी सरकार के कारण"
छत्तीसगढ़ में जी 20 को लेकर बयानबाजी का सिलसिला अब फिर तेज होने की उम्मीद है. पीएम के बयान और कांग्रेस के पलटवार के बाद अब इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से क्या बयान आता है. वो देखने वाली बात होगी.