Dengue In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राजनीति, रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, दुर्ग में कलेक्टर ने संभाला मोर्चा - दुर्ग में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केस
Dengue In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. रायपुर में अब तक कुल चार लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है. जबकि पूरे राज्य में 200 से ज्यादा मरीज डेंगू के पाए गए हैं. सबसे ज्यादा डेंगू मरीजों की संख्या दुर्ग में मिली है. राज्य में अब तक कुल 247 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं. रायपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अब सियासी पारा चढ़ गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी और मच्छर की दवाई लेकर रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. Dengue Cases In Durg दूसरी तरफ दुर्ग प्रशासन डेंगू को लेकर लगातार काम कर रहा है. मंगलवार को दुर्ग के कलेक्टर ने डेंगू प्रभावित भिलाई टाउनशिप का जायजा लिया. BJYM Protest Against Raipur Mayor On Dengue
रायपुर/ दुर्ग: छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बेमेतरा और बीजापुर में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पूरे राज्य में 247 डेंगू के केस आ चुके हैं. भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र में 95 से अधिक डेंगू मरीज पाए गए हैं. रायपुर में अब तक डेंगू के 8 मरीज मिले हैं. अब तक रायपुर में डेंगू रोग के लक्षण के 4 मरीजों की मौत हो चुकी है..
रायपुर में डेंगू पर सियासत: रायपुर में डेंगू के बढ़ेत केसों के बीच सिसायत तेज हो गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में मच्छरदानी के अंदर घुसकर विरोध प्रदर्शन किया और रायपुर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. मंगलवार को घड़ी चौक के पास सभी कार्यकर्ता जुटे. ये अपने साथ मच्छर मारने की दवाई, गोबर के कंडे और मच्छरदानी लेकर आए थे. फिर ये लोग मच्छरदानी में घुसकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
"रायपुर नगर निगम के महापौर और रायपुर नगर निगम प्रशासन अपनी मस्ती में हैं. बाकी रायपुर शहर की जनता की उन्हें नहीं पड़ी है. लगातार शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. लेकिन अब तक शहर को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. शहर की जनता अब नगर निगम के कामों से त्रस्त हो गई है"-गोविंद गुप्ता, रायपुर जिला अध्यक्ष , भारतीय जनता युवा मोर्चा
इसके अलावा भी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नगर निगम को कोसा. बीजेवाईएम की तरफ से रायपुर नगर निगम को डेंगू के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान देने को कहा गया.
"रायपुर नगर निगम की उदासीनता चलते आज शहर की हालत है. अब हम उनसे कोई उम्मीद नहीं कर सकते. जब तक प्रदेश में यह सरकार नहीं बदल जाती तब तक सरकार से भी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर यह सरकार बदलेगी और व्यवस्थाएं दुरुस्त होगी"- बीजेवाईएम कार्यकर्ता
कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार: बीजेवाईएम के इस प्रदर्शन पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस मामले पर क्या कहते हैं. दूसरी तरफ नगर निगम महापौर की तरफ से डेंगू को लेकर क्या बयान दिया जाता है. ये देखना होगा.
दुर्ग में डेंगू के मामलों को लेकर हरकत में प्रशासन
दुर्ग में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केस: छत्तीसगढ़ में डेंगू को लेकर सबसे ज्यादा चिंताजनक हालत दुर्ग में है. यहां भिलाई टाउनशिप में 95 से अधिक डेंगू मरीज पाए गए हैं. जबकि पूरे दुर्ग में 127 डेंगू पीड़ितों की पहचान हो चुकी है. इस बीच दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने भिलाई के टाउनशिप इलाके का दौरा किया. यहां के कई घरों में लार्वा पाया गया. इस मौके पर कलेक्टर के साथ भिलाई स्टील प्लांट के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और भिलाई नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे. निगम कमिश्नर रोहित व्यास और महापौर भी कलेक्टर के साथ मौजूद रहे. दरअसल दुर्ग जिले में अब तक 127 डेंगू पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें से 19 लोगों का इलाज अब भी जारी है.