छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई कम, लेकिन अभी सतर्कता जरुरी

politics on claim of corona free chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. लेकिन कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है. इस बीच सरकार ने कोरोना से जुड़े नियमों में ढील दी है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि मौजूदा स्थिति पर विपक्ष और मेडिकल एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं.

chhattisgarh corona free
क्या कोरोना मुक्त हुआ छत्तीसगढ़

By

Published : Feb 13, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:41 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त हो (chhattisgarh corona free) गया है! ये सुनने में अटपटा लग रहा है ना...लेकिन कांगेस का मानना है कि छत्तीसगढ़ अब संक्रमण मुक्त होने जा रहा है. यही कारण है कि अब स्कूलों को शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ खोला जाएगा. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने दावा किया है छत्तीसगढ़ अब कोरोना मुक्ति के कगार पर है. हालांकि छूट देने के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई कम

भाजपा ने जतायी आपत्ति

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के दावे पर भाजपा ने आपत्ति जतायी (politics on claim of corona free chhattisgarh) है. भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि कोरोना को लेकर शुरू से ही राज्य सरकार गंभीर नहीं रही है. प्रदेश में 13 से 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.बावजूद इसके राज्य सरकार कोरोना को हल्के में ले रही है. जो कि आने वाले समय में प्रदेश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. गौरी शंकर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के पहले भी इसी तरह गाइडलाइन की अनदेखी की गई थी. क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. उसके बाद प्रदेश में क्या स्थिति थी ये तो सभी जानते हैं. जिस तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है. शादी-विवाह सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में छूट दी गई है. किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही है. राज्य सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर दी जा रही थी ढील से तो ऐसा लगता है मानों राज्य सरकार यह मान चुकी है कि प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुका है. कोरोना के आंकड़े को छुपाया जा रहा है. अभी भी कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. प्रदेश कोरोना मुक्त नहीं हुआ है. राज्य सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.


संक्रमितों की संख्या कम, लेकिन मौतों का सिलसिला बरकरार

सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में इतने बड़े स्तर पर छूट दिया जाना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि अब छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त हो चुका है. यहां कोरोना के मामले नहीं हैं. या फिर ना के बराबर है.हालांकि स्थिति बिल्कुल इसके इत्तर है. पिछले कुछ दिनों के आकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो प्रतिदिन 7 से 10 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है. जो कहीं न कहीं चिंता का विषय बना हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगभग स्थिर बनी हुई है. हालांकि ठीक वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है.

chhattisgarh corona update: प्रदेश में नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, शनिवार को 13 की मौत

कोविड नियमों की अनदेखी से हो सकता है नुकसान

ऐसे में यह कहा जाना कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त हो चुका है काफी हद तक सही नहीं है. डॉक्टर भी मानते हैं कि अभी कोरोना को लेकर ढिलाई देने की जरूरत नहीं है. नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉक्टर राकेश गुप्ता इस विषय में ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि भले छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना जरूरी है. सामाजिक दूरी सहित उसके लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. इससे कहीं न कहीं आने वाले समय में दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन किया गया है जिस वजह से कोरोना संक्रमित की संख्या मैं कमी आई है.

कोरोना पर सख्ती जरूरी

इस विषय में वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि 100 फीसद बच्चों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर द्वारा शादी-ब्याह सहित अन्य कार्यक्रमों में भी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को शिथिल कर दिया गया है. इससे साफ है कि प्रदेश में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन बेहतर तरीके से किया गया है. जिसके कारण यह माना जा रहा है कि अब प्रदेश में कोरोना का खतरा टल गया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने छूट दी है. सरकार द्वारा दी गई छूट से अब लगने लगा है कि 2 साल के बाद लोगों का जनजीवन सामान्य होगा और लोग पहले की तरह जीवन यापन कर सकेंगे. हालांकि सामाजिक दूरी और कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी जरूरत है. मास्क लगाने के साथ कोरोना से बचाव के उपाय जरूरी है. इस दौरान शासन-प्रशासन को भी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने में समानता रखनी होगी.

यह भी पढ़ेंः डांस से ट्रैफिक कंट्रोल... जशपुर में पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल, लोगों को रोककर समझा रहे ट्रैफिक रूल

ये है मौजूदा आंकड़ा

गौर हो कि छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. रायपुर में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 113 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 79, बिलासपुर में 46, रायगढ़ में 61 संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8 हजार 464 हो गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 37 हजार 715 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 946 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.51 फीसद हो गई है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details