सरगुजा: बच्चों की मौत मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपाइयों ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अस्पताल में घुसने की कोशिश करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का इस्तीफा मांगा है. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल के सामने ही सड़क पर बैठ कर धरना देने लगे.
भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा क्या है पूरा मामला: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में पावर कट से बवाल मच गया. अस्पताल के SNCU में 2 बच्चों की मौत की सूचना है. बिजली गुल होने के बाद बैटरी बैकअप में दिक्कत आने से वेंटिलेटर बंद होने से हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2 नवजात बच्चों की मौत पावर कट की वजह से हुई है. जबकि 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अन्य कारणों से भी 2 बच्चों की मौत हुई है. यानी अस्पताल में 4 बच्चों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:Ambikapur Medical College: SNCU में 4 बच्चों की मौत से मचा बवाल
सिंहदेव खुद लेंगे घटना की जानकारी, अंबिकापुर रवाना: इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद घटना की जानकारी के लिए अंबिकापुर रवाना हो गये हैं. Children death case in Ambikapur अंबिकापुर के लिए रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की जाएगी और पूरी घटना की जानकारी ली जाएगी. जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उसमें से दो आईसीयू में और दो वेंटिलेटर पर थे. वहीं परिजनों के द्वारा लाइट गोल होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर भी अस्पताल प्रबंधन से बात की गई, तो उनका कहना है कि यहां पर जनरेटर उपलब्ध है. लाइट गुल होने से बिजली बैकअप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. मैं खुद अस्पताल जा रहा हूं और वहां पूरे मामले की जानकारी लूंगा.''
अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का भाजपा ने किया विरोध अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव: बच्चों की मौत मामले में सियासत के बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सिंहदेव प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों की भीड़ में पहुंच गये. जहां भाजपाइयों ने काला झंडा दिखाते हुए सिंहदेव कके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी विरोध बावजूद सिंहदेव भीड़ में घुसकर भाजपाइयों से रूबरू हुए. भाजपाइयों से मुलाकात के बाद SNCU पहुंचे सिंहदेव मामले की समीक्षा कर रहे हैं.