छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics on cabinet expansion in chhattisgarh: मंत्रिमंडल फेरबदल, यूपी चुनाव में फंडिंग का शिगूफा तो नहीं- बृजमोहन अग्रवाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली प्रवास (Delhi visit of Chief Minister Bhupesh Baghel) के बाद पार्टी और सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना ( cabinet expansion in chhattisgarh) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव फंडिंग के लिए कहीं मंत्रिमंडल फेरबदल का शिगूफा तो नहीं उड़ाया जा रहा है. इस बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है.

politics on cabinet expansion in chhattisgarh
कैबिनेट विस्तार पर सियासत

By

Published : Dec 21, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:44 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली प्रवास (Delhi visit of Chief Minister Bhupesh Baghel) के बाद छत्तीसगढ़ में अटकलों का बाजार गर्म है. यहां बघेल कैबिनेट में विस्तार को लेकर कांग्रेस में गहमागहमी देखी जा रही है. सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर कांग्रेस पर वार किया है.

यूपी चुनाव में फंडिंग का शिगूफा तो नहीं- बृजमोहन अग्रवाल

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी से सीएम बघेल ने की मुलाकात, यूपी विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ सरकार पर कसा तंज

बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (bjp leader Brijmohan Agarwal ) ने मीडिया के सामने कहा कि क्या फेरबदल राजस्थान के तर्ज पर होगा. क्या फेरबदल जनता के फायदे के लिए होगा. क्या नेता को खुश करने के लिए होगा फेरबदल. क्या गुटबाजी के आधार पर होगा. फिर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यूपी चुनाव के लिए पैसे की आवश्यक्ता है. कहीं उसके लिए फेरबदल का शिगूफा तो नहीं उड़ाया गया है. क्या यह भयादोहन का मामला है या फिर वसूली का ?

बीजेपी नेता के बयान पर मंत्री रविंद चौबे का पलटवार

कांग्रेस नेता और मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कहा कि हाईकमान से चर्चा के बाद यह फैसला होगा. वे जब आवश्यक समझे तब मंत्रिमंडल का बदलाव कर सकते हैं. वहीं भाजपा के बयान पर कहा कि मंत्रिमंडल के पुनर्गठन और मंत्रिमंडल के परफॉर्मेंस के मामले में समूचा निर्णय लेने का अधिकार एकमात्र मुख्यमंत्री को है. भाजपा इसमें टिप्पणी कर रही है तो मैं समझता हूं उन्हें इस मामले में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. प्रजातंत्र में उन्हें अपनी सीमाओं को लांघना नहीं चाहिए.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details