रायपुर: बिरनपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार 8 आरोपियों को बेमेतरा जिला कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस मामले में अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. मामले में अरुण साव ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर हमला बोला है. साथ ही जांच में लापरवाही की बात कही है. इधर, कांग्रेस ने भी बीजेपी के आरोप पर पलटवार किया है.
बिरनपुर हिंसा पर बीजेपी का बयान: मामले में अरुण साव ने कहा कि, " बिरनपुर घटना में हिंदू समाज के 8 नौजवानों को सरकार ने झूठे आरोप में फसाया था. जिला न्यायालय ने उन्हें दोष मुक्त किया है. पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विवेचना अधिकारी के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में बीजेपी शुरू से सरकार पर एकतरफा कार्रवाई की बात कह रही है. जो भुनेश्वर साहू के हत्या के वास्तविक दोषी हैं, उन्हें बचाने का काम बघेल सरकार कर रही है. एक खास समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे बना रही है. कोर्ट के फैसले से ये साफ हो गया है कि एक खास समाज को बघेल सरकार में तंग किया जा रहा है"
शराब को लेकर भी सियासत जारी :छत्तीसगढ़ की महिलाओं में नशे की गतिविधियों को लेकर अरुण साव ने कहा कि " लगातार हम इस बात को कहते रहे हैं कि भूपेश, अकबर और ढेबर ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है. जो सरकार नौजवानों के सपने को तोड़ने का काम करें, छत्तीसगढ़ को बदलने का काम करें, छत्तीसगढ़ के भविष्य को खराब करने का काम करें, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है."