रायपुर:छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. विपक्ष के साथ प्रदेश के पूर्व अधिकारियों ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है. पूर्व अधिकारियों का कहना है कि बस्तर छत्तीसगढ़ का वह है हिस्सा जो न केवल छत्तीसगढ़ को देश में बल्कि विदेशों में भी एक अलग पहचान दिलाता है. ऐसे में प्रदेश के एक जिम्मेदार मंत्री का ऐसा बयान निंदनीय है.
अमरजीत के बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, विपक्ष के साथ पूर्व अधिकारियों ने की निंदा - t-former-officials-condemned-with-opposition
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कहा था कि 'जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं या जिसके काम में गड़बड़ियां मिलेगी, उनको बस्तर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.' इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है तो वह बस्तर की जनता ने ही दिया है, ऐसे में आज उनका यह बयान बस्तर के लोगों का अपमान है.
![अमरजीत के बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, विपक्ष के साथ पूर्व अधिकारियों ने की निंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4771392-thumbnail-3x2-amarjeet---copy.jpg)
दरअसल, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कहा था कि 'जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं या जिसके काम में गड़बड़ियां मिलेगी, उनको बस्तर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.' इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है तो वह बस्तर की जनता ने ही दिया है, ऐसे में आज उनका यह बयान बस्तर के लोगों का अपमान है. संजय श्रवास्तव ने कहा कि बस्तर एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर काम करना चाहिए न कि किसी को सजा के रूप में देखना चाहिए.
पूर्व आईएएस अधिकारी बीकेएस रे ने कहा कि शुरू से ही ऐसा देखा जाता रहा है कि जो काम नहीं करता या जिसे प्रताड़ित करना है, उसे बस्तर भेज दिया जाता है, लेकिन बस्तर एक ऐसा क्षेत्र है जहां विकास की जरूरत है. यहां काम करने की जरूरत है. यहां अच्छे अधिकारियों की जरूरत है. सरकार का बस्तर को लेकर ऐसा नजरिया बेहद ही अपनामजनक है.