रायपुर: जांजगीर चांपा में निर्भया जैसी वारदात को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही (Politics in Chhattisgarh over Janjgir Champa Nirbhaya case) है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में जो निर्भया कांड हुआ था, उसकी पुनरावृत्ति छत्तीसगढ़ में हुई (Chhattisgarh Politics News) है. छत्तीसगढ़ पहले शांत माना जाता था, अब यह अपराध गढ़ में तब्दील हो गया है. सरकार का प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कहीं कोई नियंत्रण नहीं ( politics on women crime in chhattisgarh) है.''
भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा: भाजपा लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि ''कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. इसकी प्रमुख वजह तबादला उद्योग है. खुद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कम रहते हैं. वो अपनी राष्ट्रीय राजनीति चमकाने के लिए उत्तरप्रदेश, आसाम , उत्तराखंड , दिल्ली जाते रहते हैं. यहां की पुलिस बलात्कारियों को तो नहीं पकड़ पा रही है, लेकिन दिल्ली जाकर एक पत्रकार को पकड़ने में और राहुल गांधी को खुश करने में लगी हुई है. सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रदेश में जिस तरह की घटना हो रही है उसको रोके और पीड़ित परिवार के साथ में सरकार को खड़ा होना चाहिए."