रायपुर:टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में सिर्फ टीएस सिंहदेव की ही चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा और बोला कि "अब तक उन्हें पत्र नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है.अभी तक सिंहदेव का इस्तीफा वाला पत्र मुझे नहीं मिला है. मेरे पास उनका पत्र आएगा तो मैं परीक्षण करा लूंगा. शनिवार को मैंने सिंहदेव को फोन लगाया था. लेकिन फोन नहीं लग पाया. हमारे बीच सब तालमेल है. हम इस संबंध में चर्चा कर लेंगे. मैं इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से बात करूंगा उनका मार्गदर्शन (Panchayat Minister TS Singhdev) लूंगा"
"सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम बघेल लेंगे फैसला": छत्तीसगढ़ की सियासत में चल रहे इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि "टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और उनसे निवेदन किया है कि एक विभाग मुझसे ले लिया जाए. जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फैसला (Politics in Chhattisgarh on resignation of Panchayat Minister TS Singhdev) करेंगे"