छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंगाई पर कांग्रेस और बीजेपी में महाभारत, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग

politics in chhattisgarh on inflation महंगाई पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है. दिल्ली में सियासी पारा हाई है तो रायपुर में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी कांग्रेस और बघेल सरकार को घेर रही है. सीएम बघेल ने दिल्ली में बीजेपी के रेवड़ी पॉलिटिक्स के आरोपों का जवाब दिया है. BJP demands cm Baghel reduce VAT in petrol diesel. रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

politics in chhattisgarh on inflation
महंगाई पर कांग्रेस और बीजेपी में महाभारत

By

Published : Sep 4, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:50 PM IST

रायपुर: देश में महंगाई पर विपक्ष लामबंद है (politics in chhattisgarh on inflation). कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली हुई. कांग्रेस ने इस रैली के जरिए बीजेपी पर कई बड़े प्रहार किए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा राहुल गांधी ने कहा कि "आम आदमी मुश्किल और दर्द में है. पेट्रोल, गैस, तेल, दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस राज में इतनी महंगाई नहीं थी (BJP demands cm Baghel reduce VAT in petrol diesel). हिंदुस्तान ने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी. 70 सालों में कांग्रेस ने देश को इतनी महंगाई कभी नहीं दिखाई. विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है." उन्होंने कहा कि देश की जनता को हर हाल में जागना होगा." राहुल गांधी ने भाषण के दौरान आटे की महंगाई को लेकर किलोग्राम की जगह लीटर शब्द का प्रयोग किया. उसके बाद से बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. रमन सिंह और बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर ट्वीट कर निशाना साधा है.

सीएम बघेल ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला: दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम बघेल ने कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई. सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हक में फैसला लेती है. हमने किसानों का ऋण माफ किया तो बीजेपी इसे रेवड़ी कह रही है. लेकिन मोदी सरकार तो उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपये का ऋण माफ कर रही है. ये रेवड़ी नहीं रबड़ी है.

महंगाई पर कांग्रेस और बीजेपी में महाभारत

सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी का पलटवार: महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सीधा हमला सीएम बघेल पर किया और कहा कि " भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिकअधिकार तब तक नहीं है , जब तक केंद्र सरकार के बराबर डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र के बराबर कटौती नहीं कर देते. साल 2021 और 2022 दोनों को मिलाकर केंद्र ने डीजल का दाम 17 रुपया और पेट्रोल का दाम 14 रुपया 50 पैसे घटाया. वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में मात्र 1 रुपया 45 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में मात्र 90 पैसे प्रति लीटर की कमी की."

राहुल गांधी पर बीजेपी का निशाना: राहुल गांधी ने हल्ला बोल रैली में आटे के मापक को किलोग्राप की जगह लीटर में बोल दिया. हालांकि उन्होंने अपनी बातों को बाद में सुधार लिया. लेकिन राहुल गांधी के इस भाषण पर ट्विटर पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. रमन सिंह ने लिखा कि BHEL से "मोबाइल" बनाने वाले राहुल बाबा अब आटा "लीटर" में ले रहे हैं! छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ऐसे "महान ज्ञानी"के ही मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. नारियल से पानी की जगह जूस निकालने और आलू से सोना बनाने के बाद आज शहज़ादे आटे को लीटर में लेने की बात कर रहे हैं… ग़नीमत है किलोमीटर में लेने की बात नहीं की. आज हम मान गए कि कांग्रेसी बहुत सहनशील है जो.राहुल जी का नेतृत्व सहन कर रहे है.

ये भी पढ़ें:हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे, बैकफुट पर भाजपा: भूपेश बघेल

रमन सिंह ने कांग्रेस को दी चुनौती: रमन सिंह ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा है. रमन सिंह ने कहा है कि" महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस को विधानसभा में बहस करनी चाहिए. कांग्रेस शासन काल में क्या हालत थी इसके बारे में बात करनी चाहिए." रमन सिंह के इस बयान का बीजेपी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट किया है.

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कांग्रेस की खूबियां गिनाईं: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस शासनकाल की खूबियां गिनाईं हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "कांग्रेस ने भोजन का अधिकार, मनरेगा और कर्ज़ माफी ऐसी नीतियों से 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था. भाजपा सरकार ने अपने शासन में 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया. भाजपा राज ने तरक्की का अधिकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को दे रखा है"

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details