रायपुर: देश में महंगाई पर विपक्ष लामबंद है (politics in chhattisgarh on inflation). कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली हुई. कांग्रेस ने इस रैली के जरिए बीजेपी पर कई बड़े प्रहार किए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा राहुल गांधी ने कहा कि "आम आदमी मुश्किल और दर्द में है. पेट्रोल, गैस, तेल, दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस राज में इतनी महंगाई नहीं थी (BJP demands cm Baghel reduce VAT in petrol diesel). हिंदुस्तान ने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी. 70 सालों में कांग्रेस ने देश को इतनी महंगाई कभी नहीं दिखाई. विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है." उन्होंने कहा कि देश की जनता को हर हाल में जागना होगा." राहुल गांधी ने भाषण के दौरान आटे की महंगाई को लेकर किलोग्राम की जगह लीटर शब्द का प्रयोग किया. उसके बाद से बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. रमन सिंह और बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर ट्वीट कर निशाना साधा है.
सीएम बघेल ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला: दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम बघेल ने कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई. सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हक में फैसला लेती है. हमने किसानों का ऋण माफ किया तो बीजेपी इसे रेवड़ी कह रही है. लेकिन मोदी सरकार तो उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपये का ऋण माफ कर रही है. ये रेवड़ी नहीं रबड़ी है.
सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी का पलटवार: महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सीधा हमला सीएम बघेल पर किया और कहा कि " भूपेश बघेल और कांग्रेस को महंगाई पर बात करने का कोई नैतिकअधिकार तब तक नहीं है , जब तक केंद्र सरकार के बराबर डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र के बराबर कटौती नहीं कर देते. साल 2021 और 2022 दोनों को मिलाकर केंद्र ने डीजल का दाम 17 रुपया और पेट्रोल का दाम 14 रुपया 50 पैसे घटाया. वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में मात्र 1 रुपया 45 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में मात्र 90 पैसे प्रति लीटर की कमी की."