छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics In Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में हिंदुत्व पर संग्राम, बीजेपी ने सीएम के पिता के बहाने बघेल पर बोला हमला, कांग्रेस का पलटवार - छत्तीसगढ़ चुनाव में हिंदुत्व पर संग्राम

Politics in Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक बार फिर हिन्दुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार किया है. बीजेपी ने कांग्रेस को हिन्दू विरोधी बताया है. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि बघेल के पिता ने राम-सीता का अपमान किया था. बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. Congress and BJP on Hindutva

Congress retaliates on BJP allegation
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 8:27 PM IST

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग

रायपुर:छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस को हिन्दू धर्म का विरोधी बताया है. रायपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने कहा कि "भूपेश बघेल ने कहा है कि राम मंदिर बनने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा? बघेल के पिता ने भी माता सीता और प्रभु श्री राम का अपमान किया था. ये हिन्दू धर्म के विरोधी हैं." बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, "चुनाव आते ही बीजेपी को हिन्दुओं की याद आती है."

बीजेपी ने हिंदुत्व कार्ड के जरिए बोला हमला : रविवार को विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि," छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल प्रभु श्री राम, हिन्दू और सनातन की विरोधी है. कांग्रेस ने बीजेपी के विरोध में जो काला चिट्ठा जारी किया है. उसके 82 और 83 नंबर बिंदुओं पर कांग्रेस ने कहा है कि क्या राममंदिर बन जाने से बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा? बघेल के इस सवाल से पता चलता है कि वो हिन्दू धर्म के विरोधी हैं. उनके पिता ने भी माता सीता और प्रभु श्री राम का अपमान किया था. भूपेश बघेल जी राम गमन पथ के नाम पर और कौशल्या माता मंदिर के नाम पर छत्तीसगढ़ के हनुमान रूपी जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं."

कांग्रेस का यह इतिहास रहा है चाहे राम मंदिर का मामला हो, रामसेतु का मामला हो, 26/ 11 हमले की बात हो कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा हिंदू धर्म का , भगवान राम का और माता सीता का अपमान किया है. -बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी विधायक, रायपुर दक्षिण

Sanatana Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान पर बोले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, सनातन धर्म का संपूर्ण सम्मान होना चाहिए
Tamradhwaj Sahu Attacks Modi Government: बेमेतरा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा दावा, न तो राज्य में न ही केंद्र में बनेगी बीजेपी की सरकार
Bhupesh Baghel Cabinet: सीजीपीएससी में इंटरव्यू अब 150 की बजाय 100 नंबर का होगा, भूपेश बघेल कैबिनेट ने 17 अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

कांग्रेस ने किया पलटवार:इधर, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि, "2024 में जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सत्ता है. वहां पर से उनकी विदाई तय हो चुकी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, भारतीय जनता पार्टी को हिंदुओं की याद आएगी. धर्म की याद आएगी. लेकिन ये बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, देश पर बढ़ते कर्ज पर बात नहीं करेंगे. बीजेपी धर्म की आड़ में छुपकर राजनीति करने वाले लोग हैं. अगर देखा जाए तो हिंदुओं को ठगने का काम, छलने का काम बीजेपी ने किया है. राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. अयोध्या में जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां पर भाजपा घोटाला कर रही है. सत्ता मिलने के बाद ये अडानी-अंबानी की बेहतरी के लिए काम करते हैं."

चुनाव आते ही, छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. बीजेपी ने अब छत्तीसगढ़ चुनाव में हिंदुत्व को लेकर बघेल सरकार को घेरा है. देखना होगा कि चुनाव में इन मुद्दों का क्या असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details