रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination in Chhattisgarh) को लेकर राजनीति जारी है. कांग्रेस-भाजपा के बीच जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच जहां बीजेपी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को 'ब्लैक डे' मनाया. वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से केंद्र के खिलाफ ब्लैक वीक मनाने का ऐलान किया है.
युवा कांग्रेस ने BJYM के प्रदर्शन को बताया ड्रामा
BJYM के ब्लैक डे को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने ड्रामा करार दिया है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों की वजह से आज देश भर में वैक्सीन की कमी है. इससे देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. भाजयुमो के नेता शायद इस बात को भूल रहे हैं. मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश से 6 करोड़ वैक्सीन डोज विदेशों को निर्यात कर दिया था. जिससे देश में वैक्सीन की कमी हो गई है.
धोखा देने की बजाए सबको टीका देने का काम शुरू करे सरकार: अमित जोगी