छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने BJYM के 'ब्लैक डे' को बताया ड्रामा - BJYM

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination in Chhattisgarh) को लेकर राजनीति जारी है. कांग्रेस-भाजपा के बीच जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच जहां बीजेपी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को 'ब्लैक डे' मनाया. वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से केंद्र के खिलाफ ब्लैक वीक मनाने का ऐलान किया है.

President of Chhattisgarh Youth Congress Koko Padhi
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी

By

Published : May 7, 2021, 10:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination in Chhattisgarh) को लेकर राजनीति जारी है. कांग्रेस-भाजपा के बीच जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच जहां बीजेपी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को 'ब्लैक डे' मनाया. वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से केंद्र के खिलाफ ब्लैक वीक मनाने का ऐलान किया है.

युवा कांग्रेस ने BJYM के प्रदर्शन को बताया ड्रामा

BJYM के ब्लैक डे को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने ड्रामा करार दिया है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों की वजह से आज देश भर में वैक्सीन की कमी है. इससे देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. भाजयुमो के नेता शायद इस बात को भूल रहे हैं. मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश से 6 करोड़ वैक्सीन डोज विदेशों को निर्यात कर दिया था. जिससे देश में वैक्सीन की कमी हो गई है.

धोखा देने की बजाए सबको टीका देने का काम शुरू करे सरकार: अमित जोगी

50 लाख से अधिक वैक्सीन डोज के ऑर्डर दिए

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोकोपाढ़ी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 50 लाख से अधिक वैक्सीन डोज के ऑर्डर दिए हैं. जिनमें से केवल 1.5 लाख डोज ही सरकार को मिल सकी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण युवाओं का वैक्सीनेशन संभव नहीं है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने अंत्योदय कार्डधारियों को प्राथमिकता देते हुए उनके वैक्सीनेशन की पहल की थी. इस पर भी बीजेपी नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगा.

जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया है. इसके विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया. BJYM के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ब्लैक प्रोफाइल पिक्चर लगाई. अब बीजेपी युवा मोर्चा के ब्लैक डे के जवाब में युवक कांग्रेस ने युवाओं से ब्लैक डे मनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details