छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक को सीएम ने क्यों दे डाला जवाबः जो काम 15 सालों में नहीं कर पाए, मुझसे 3 साल में ही करने को कह रहे - छत्तीसगढ़ की खबरें

राजीव गांधी जयंती पर रायपुर में कई विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया. बस स्टैंड लोकार्पण को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम से किये. सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने अंदाज में उन्हें जवाब दिया है.

Politics heats up in Raipur at bus terminal
रायपुर में बस टर्मिनल पर सियासत गरमाई

By

Published : Aug 21, 2021, 3:06 PM IST

रायपुरःराजीव गांधी की जयंती पर रायपुर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लोकार्पण का मंच सियासी मंच नजर आया. बस अड्डे के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री और कांग्रेसी के विधायक भी पहुंचे थे. इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. उन्होंने बातों ही बातों में सरकार से मांगें भी रख दीं.

सड़क चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लोन दिलाने का सीएम से आग्रह

कार्यक्रम के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह बस टर्मिनल रायपुरवासियों ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों को बहुत काम आएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को शहर की समस्याओं से अवगत कराया. अग्रवाल ने कहा कि महापौर कहने में संकोच कर रहे हैं. रायपुर में अगर सबसे ज्यादा समस्या है, तो वह ट्रैफिक की समस्या है. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शारदा चौक से तात्या पारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लोन दिलाना है. उसको आप कर दें तो रायपुर शहर की यातायात की समस्या का समाधान हो जाएगा.

100-100 बिस्तर हो का हो निर्माण
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को कहा है कि रायपुर शहर के 3 अलग-अलग इलाकों में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल गुढ़ियारी, मठपुरैना और बीरगांव के निर्माण होना था. तीनों अस्पतालों का बजट में प्रोविजन हो गया और उसे पीपीपी मॉडल पर करना है. अगर इसका निर्माण जल्द ही हो जाए तो रायपुर शहर की जनता को बहुत ज्यादा सुविधा होगी.


स्काई-वॉक और एक्सप्रेस-वे के काम अधूरे
विधायक अग्रवाल ने कहा कि स्काई-वॉक और एक्सप्रेस-वे के काम अधूरे पड़े हैं. इस पर जल्द फैसला करना चाहिए, ताकि शहर की जनता को परेशानी न हो. पुराने बस स्टैंड को भी यथावत रखना चाहिए, ताकि वहां से बिलासपुर और अन्य क्षेत्रों की बसें संचालित की जाएं. वहीं उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के खोलने और हिंदी माध्यमिक स्कूलों के बंद होने के विषय को भी प्रमुखता से रखा.

साथ ही मुख्यमंत्री से मांग भी की कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के कैंपस में हिंदी मीडियम के स्कूल में भी चलते रहें. ताकि हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों और वहां के टीचरों का अहित न हो. अग्रवाल ने सीएम से कहा कि सरकार पुराने रायपुर को व्यवस्थित करने में रुपये खर्च करे, न कि नया रायपुर में. क्योंकि नया रायपुर में लोग नहीं बसने वाले हैं. जो बसावट होगी, वह पुराने रायपुर में ही होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश ने भरे मंच से भाजपा पर कसा तंज

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से ही बृजमोहन अग्रवाल से कह डाला कि जो काम 15 सालों में नहीं किया, मुझसे 3 सालों में ही करने को कह रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की कमियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि स्काई-वॉक और एक्सप्रेस-वे की बात है, तो इसका निर्माण किस लिए कराया गया था, मुझे आज तक समझ नहीं आता. सीएम ने कहा कि स्काई-वॉक को पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन अस्पताल कोर्ट और प्रेस कंप्लेक्स इन सभी जगहों पर भी लोग पैदल नहीं गाड़ियों से ही जाएंगे. सीएम ने अग्रवाल से कहा कि आप मुझे इतना बता दीजिए कि स्काई-वॉक क्यों बनाया गया, फिर हम फैसला कर देंगे.

आत्मानंद स्कूल में भी होगी हिंदी की पढ़ाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन स्कूलों का रिनोवेशन हुआ है और जहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम इसको बनाए गए हैं. वहां दूसरी पाली में पुरानी हिंदी स्कूल संचालित होगी. शहर की हिंदी मीडियम स्कूल को भी रिनोवेट किया जाएगा. सीएम ने कहा कि रायपुर शहर में ज्यादा से ज्यादा विकास हो और यहां के लोगों को सुविधाएं मिले, इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी और रायपुर का बेहतर विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details