छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: 91 गालियों के आरोप पर कांग्रेस ने दागे पीएम मोदी पर 91 सवाल, जानिए क्या पूरा विवाद

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं. ऐसे में भाजपा जहां कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले, ईडी की कार्रवाई और कथित गौठान घोटाले को लेकर हमलावर है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी निशाना साधने में पीछे नहीं है. कांग्रेस ने मोदी पर 91 गालियों का इस्तेमाल करने के आरोप के जवाब में 91 जनता से जुड़े सवाल मोदी सरकार से पूछा है. आने वाले दिनों में दोनों धुर विरोधी राजनीतिक दलों में सियासी उठापटक और भी तेज होने की संभावना है.

politics heat up between congress and bjp
कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 91 सवाल़

By

Published : May 28, 2023, 10:26 PM IST

कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 91 सवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस बार कांग्रेस ने मोदी सरकार से 91 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने कहा कि "मोदी सरकार के 9 साल जनता को ठगने वाले रहे. 9 साल में जनता मायूस हुई और निराश हुई है."

"मोदी ने 9 सालों में जनता से किये अपने एक भी वायदे को पूरा नहीं किया. महंगाई, बेरोजगारी, अच्छे दिन, सस्ता पेट्रोल-डीजल, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की आय दुगुनी करने के बारे में भाजपा और मोदी बात भी नहीं करना चाहते. प्रधानमंत्री हर माह आकाशवाणी पर अपने मन की बात करते हैं, लेकिन जनता के मन की बात करने का साहस भाजपा और मोदी दोनों में नहीं है." - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग

"जनता के सवालों को आगे करना हमारा भी धर्म":सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "मोदी विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हैं कि उनके लिये विरोधियों ने 91 बार गालियों का इस्तेमाल किया. लेकिन जनता के मन में मोदी के लिये 91 सवाल है. जनता मोदी से इन सवालों का जवाब चाहती है. यह सवाल कांग्रेस पार्टी का नहीं है, यह सवाल जनता के है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से जनता पूछ रही. कांग्रेस पार्टी की तरफ से जनता के इन सवालों को हम आगे बढ़ा रहे, क्योंकि विपक्षी दल होने के नाते जनता के इन सवालों को आगे करना हमारा भी धर्म है."

Raipur News : कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब सवाल जवाब की जंग, नौ सवालों के बदले 27 सवालों का जवाब
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए
Raipur News : झीरम हमले पर सीएम भूपेश ने पूछे बीजेपी से दो सवाल

यह रहे कांग्रेस के 91 सवाल:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "ये सवाल हमें जनता ने भेजे है. क्योंकि जनता की आवाज मोदी जी तक नहीं पहुंच पाती. इसलिए जनता की आवाज बनकर हमारे जरिए सवाल भी पूछे जा रहे हैं. क्या इसमें से एक भी सवाल का मोदी जी जवाब देंगे ?"

01. अच्छे दिन कब आयेंगे ?
02. किसके एकाउंट में 15 लाख जमा किए ?
03. महंगाई कब कम होगी ?
04. पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे ?
05. 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया क्या ?
06. चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे ?
07. नोटबंदी से जनता को और सरकार को क्या मिला ?
08. 370 हटने से कश्मीर में कितनो ने प्लॉट खरीदा और कितनी कंपनी ने प्लांट खड़े किए ?
09. किसानों की आय दुगनी हुई क्या ?
10. बेटियां सुरक्षित क्यों नहीं ?
11. शिक्षा संस्थानों की हालत खस्ता क्यों ?
12. जीएसटी से व्यापारियों ने और सरकार ने क्या पाया, क्या खोया ?
13. 100 स्मार्ट सिटी का वादा था, कितने स्मार्ट सिटी बने ?
14. सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांव में से कितने गांव का विकास हुआ और कितने गांव अभी भी गोदी में बैठे है ?
15. स्वतंत्र आवाज़ उठाने वाले मीडिया को क्यों दबाया जा रहा है ?
16. सरकारी संपत्ति को बेच-बेच कर कब तक देश चलेगा ?
17. आपकी सरकार ने देश में कितने अस्पताल सरकारी नए खोले ?
18. आपकी सरकार ने कितने नए डेम बनाए ?
19. पुलवामा में सेना के जवानों की हत्या का जिम्मेदार कौन ?
20. जनधन के तहत खोले गए कितने एकाउंट अभी भी एक्टिव है ?
21. बिजनेश समिट में हुए कितने एमओयू कार्यरत हुए और कितने कैंसिल हुए ?
22. कितनी विदेशी कंपनियों ने भारत में कितना इन्वेस्ट किया और उसमे कितने भारतीय स्थानीय लोगों को रोजगार मिला ?
23. आपके मंत्री मंडल के कितने मंत्रियों के बच्चे भारत की सरकारी स्कूलों में पढ़ते है ?
24. स्वच्छ भारत के तहत अभियान में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है, कितने शहर स्वच्छ हुए ?
25. भुखमरी के दिन ब दिन भारत निचले स्तर पर क्यों आ रहा है ?
26. बोलने की आजादी के मामले में भारत क्यों पिछड़ रहा है?
27. पिछले 9 साल में गोदी मीडिया की तादात क्यों बढ़ी ? इसका जिम्मेदार कौन ?
28. 9 साल में ईडी और आईटी की रेड कितने भाजपाई नेताओं के ऊपर पड़ी ?
29. 2014 से पहले आपके पास भ्रष्टाचारियों की फाइल होती थी, उसमें से कितने कांग्रेसियों पर कार्रवाई करते हुए जेल में भेजा ?
30. क्या आपकी सरकार में भ्रष्टाचार सम्पूर्ण नाबूद हो चुका है ?
31. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, पर आज बेटियां नेताओं की वजह से प्रताड़ित होकर दिल्ली में धरना दे रही है. क्या आप उस सांसद को हटा नहीं सकते ?
32. नोट बंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, ऐसा आपने कहा था. क्या वो हुआ ? क्या कश्मीर में भारत के जवान शहीद नहीं हो रहे ?
33. 9 साल में आपने कितने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए ? अगर नहीं तो क्यों ?
34. हेट स्पीच मामले में कितने भाजपाई नेताओं पर कार्रवाई की ?
35. आपकी सरकार में किसानों की आत्महत्या बंद हुई ?
36. मां गंगा ने आपको बुलाया था, गंगा सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हुए पर क्या मां गंगा की सफाई पूर्ण रूप से हुई ?
37. आत्मनिर्भर भारत के तहत कितने उद्योग खड़े हुए और उसमे कितने भारतीय बेरोजगारों को रोजगार मिला ?
38. 2022 में हर बेघर को अपना घर देने का वादा था, वादा कितना पूरा हुआ ?
39. आपकी सरकार ने कितने एयरपोर्ट बनाए अगर बनाए तो एयर इंडिया को बेचना क्यो पड़ा ?
40. भारत के डिफॉल्टर जो विदेश भाग गए उसमे आपकी सरकार में कितने भागे और कब वापस लाएंगे ?
41. नोट बंदी में कितने भाजपाई नेता नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े थे ? कितनो के पास आय से अधिक कलाधन मिला ?
42. विदेश में जमा काला धन कितने भारतीयों का है ? किसका है? वापस कब लायेंगे ?
43. संसद चलाने का खर्च जनता के टेक्स के पैसे से होता है, आपकी सरकार में संसद कितने समय तक चली ? और कितने समय हंगामे के कारण बंद करना पड़ा?
44. कितने उत्पादन का निर्यात बढ़ा?
45. आपकी हर एक विदेश यात्रा में कितना खर्च हुआ ?
51. पीएम पद पर रहते आपने अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार भी जनता के टैक्स के पैसे से किया, उनका हिसाब कौन देगा ? क्योंकि चुनाव में सरकारी सम्पतियों का उपयोग भी तो हुआ.
52. घोषणा पत्र में किए गए कितने बड़े वादे है जो आपकी सरकार ने पूर्ण किए हो ?
53. उज्जवला योजना के तहत कितने लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया ? उसमे से कितनो ने अपने पैसे से रिफिल करवाया ?
54. गुजरात में डबल इंजिन की सरकार होने के बावजूद शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों, बिल्डिंगो में कमी क्यो ?
55. पकौड़ा, पान, पंचर उद्योग के तहत कितने यूवाओ को रोजगार मिला ?
56. 5 ट्रिलियन इकोनोमी की बाते की थी, आज अर्थव्यवस्था का हाल क्या है ?
57. 2000 की नोट आपकी सरकार ने ही लॉन्च की थी, ऐसा क्या हुआ की कम समय पर ही बंद करने का निर्णय लेना पड़ा ?
58. डॉलर के मुकाबले रूपये का हाल क्या है ?
59. कितने कश्मीरी पंडितो को विस्थापित किया गया ?
61. मणिपुर में भी डबल इंजिन की सरकार है फिर दंगे क्यो भड़के ?
62. समान नागरिक संहिता बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में हमेशा रहा है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार ने क्या किया?
63. पत्रकार जनता के सभी सवाल पूछने का बेताब हैं, मोदी जी पत्रकारों के सवालों का जवाब कब देंगे ?
64. देश का भविष्य अगर नौजवान हैं तो मोदी इन युवाओं के लिए क्या कर रहे हैं?
65. सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता भारतीय मुस्लिमों के ख़लिफ़ नफ़रत उगलते हैं. आप ऐसे लोगों पर एक्शन क्यों नहीं लेते ?
66. देश में प्राइमरी और हायर शिक्षा बहुत महंगी है. सरकार ने चार साल में इसके लिए क्या किया ?
67. मोदी जी आप अभी तक अपने थिंकटैंक पर चल रहे हैं या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ?
68. आप अपने भाषणों में सुनियोजित योजना के तहत झूठ बोलते हैं या जानकारी के अभाव में ?
69. मोदी जी क्या आपको नहीं लगता कि देश समाजिक तौर पर बिखर चुका है. धर्म के नाम पर भेदभाव अपने चरम पर है ?
70. 2044 से 2023 तक किसानों की मौत का ज़िम्मेदार कौन होगा ?
71. मोदी जी 70 साल को कोसना कब बंद करेंगे ?
72. 9 साल में ग़रीबों और अमीरों के बीच फ़ासले को ख़त्म करने के लिए आपने क्या किया ?
73. मॉब लिंचिंग कब बंद होगी मोदी जी ?
74. सरकारी नौकरियों में कमी क्यों आती जा रही है ?
75. क्या कांग्रेस मुक्त ही विकास है? बीजेपी के आईटी सेल की तरफ से अगर कोई अफवाह फैलाई जाती है, तो इसके लिए आपकी जवाबदेही है ?
76. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि 80 फीसदी गौरक्षक आपराधिक तत्व हैं. फिर उनके ख़लिफ़ ठोस कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ?
77. सर, आप बुलेट ट्रेन पर रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं जबकि बहुत सारे विकास प्रोजेक्टस अब भी अधूरे हैं ?
78. क्या भारत को हिंदुराष्ट्र बनाना भी एक जुमला ही है ? क्योंकि आपकी पार्टी भी अब मुस्लिमो के वोट के लिए सहयोग मांगने लगी है ?
79. गौरक्षकों के हाथों बेकसूर लोगों के मारे जाने के बाद सरकार इस तरह की घटनाओं की खुलकर निंदा क्यों नहीं करती ?
80. मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के बारे में हमने इतनी बातें सुनीं, लेकिन उनका कोई असर क्यों दिखाई नहीं देता ?
81. सैनिकों और सुरक्षा बलों की सीमा पर लगातार हो रही हत्याओं को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?
82. सरकार ने बड़ी कंपनियों को बहुत सारी रियायतें दी हैं लेकिन देश के ग़रीबों के लिए उसने क्या किया ?
83. रेलवे का किराया और तरह-तरह के शुल्क बढ़ रहे हैं लेकिन रेलों की हालत क्यों नहीं सुधर रही ?
84. दलितों के साथ लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया ?
85. सरकार स्किल्ड इंडिया की बात कर रही है, जो स्किल्ड हैं उन्हें ही नौकरी नहीं मिल रही तो स्किल्ड इंडिया के तहत नया हुनर सीखने वालों के लिए रोज़गार कहाँ से आएगा ?
86. आपकी डबल इंजिन की सरकारों में कितने मंत्री स्वतंत्र निर्णय ले रहे है और कितने मंत्री आपकी तरह 18 -18 घंटे काम करते है ?
87. देश की 80 करोड़ जनता को आप की सरकार मुफ्त राशन बांट रही है तब नई संसद पर करोड़ों रुपए खर्च करने की जरूरत क्या थी ?
88. धर्म के नाम पर राजनीति कब तक होती रहेगी ?
89. क्या राम मंदिर बन जाने से यूवाओ को नौकरी, शिक्षा, बेटियो को सुरक्षा मिल जायेगी ?
90. क्या चुनाव में हिंदू मुस्लिम पर वोट मांगना जरूरी है ? विकास के नाम पर या जनता के मुद्दो पर मांग नही सकते ?
91. अपनी छवि चमकाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान करना जायज है ?

छत्तीसगढ़ में सवालों का दौर:पिछले दिनों कांग्रेस ने भाजपा से मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर 9 सवाल पूछे थे. जिसके जवाब में भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के हरेक सवाल पर तीन सवाल पूछ लिए. जिसके बाद आज फिर कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस ने मोदी पर 91 गालियों का इस्तेमाल करने के आरोप के जवाब में 91 जनता से जुड़े सवाल मोदी सरकार से पूछा है. विधानसभा चुनाव के चलते आने वालों दिनों में छत्तीसगढ़ की सियासत और गरमाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details