छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की अनदेखी पर पुरंदेश्वरी के बयान को मिली हवा

By

Published : Jul 18, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 11:02 PM IST

मोदी कैबिनेट (Modi cabinet expansion) में छत्तीसगढ़ से किसी भी सांसद को जगह न मिलने पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandareswari) ने बड़ा बयान दिया है. पुरंदेश्वरी ने कहा है कि राज्य से मंत्री होगा तभी राज्य को फायदा मिलेगा ये सोच ठीक नहीं. छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र की सरकार कभी अन्याय नहीं करती. यहां जो तय फंड हैं मिलते हैं यहां किसानों को जो फायदा देना है केंद्र की सरकार देती है.

politics-between-bjp-congress-regarding-neglect-of-chhattisgarh-in-modi-cabinet
मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की अनदेखी पर पुरंदेश्वरी के बयान को मिली हवा

रायपुर: मोदी कैबिनेट (Modi cabinet expansion) में छत्तीसगढ़ से एक भी सांसद को शामिल न किए जाने के मामले में चर्चा जोरों पर है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है. वहीं अब इस मामले में बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandareswari) का बयान आया है. पुरंदेश्वरी ने कहा है कि राज्य से मंत्री होगा तभी राज्य को फायदा मिलेगा ये सोच ठीक नहीं. छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र की सरकार कभी अन्याय नहीं करती. यहां जो तय फंड हैं मिलते हैं यहां किसानों को जो फायदा देना है केंद्र की सरकार देती है.

मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की अनदेखी पर पुरंदेश्वरी के बयान को मिली हवा

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो फंड्स आना चाहिए छत्तीसगढ़ के लिए वो आना है. जो किसानों को मिलना है, अगर वह मिलता है, तभी उनके साथ न्याय होता है. केवल और केवल मंत्री बनाकर वहां बैठाकर रखेंगे. इससे क्या छत्तीसगढ़ का न्याय होगा.

विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, सीएम कौन होगा पार्टी बाद में तय करेगी

पुरंदेश्वरी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने डी पुरंदेश्वरी के बयान पर निशाना साधा है. त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी की प्रदेश प्रभारी ने छत्तीसगढ़ के सांसदों के मंत्री बनने की बात को नकार दिया है, वह दुखद है.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ न्याय नहीं कर रही है. केंद्र की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ को नहीं दिया जा रहा है. सांसदों के मंत्री बनने के अधिकार पर भी सवालिया निशान लगाकर डी. पुरंदेश्वरी ने बीजेपी के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को उजागर कर दिया है.

बता दें कि मोदी कैबिनेट का कुछ दिनों पहले विस्तार किया गया है. जिसमे कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़ की अगर बात करें तो किसी भी नेता को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे थे कि सांसद सुनील सोनी, विजय बघेल, सरोज पांडेय, संतोष पांडेय, अरूण साव में से किसी को कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन हैरानी की बात है कि किसी भी नेता को कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details