छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CWC से मोतीलाल वोरा और ताम्रध्वज साहू का नाम कटने पर गरमाई सियासत - सीडब्ल्यूसी की बैठक

CWC के पदाधिकारियों की नई लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो नेताओं का नाम नदारद है . समिति से इन दोनों नेताओं के नाम काटे जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि प्रदेश के एक भी नेता को राष्ट्रीय कांग्रेस ने लायक नहीं समझा.

Motilal Vora and Tamradhwaj Sahu
CWC पर सियासत

By

Published : Sep 12, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:49 PM IST

रायपुर:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. साथ ही पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया गया. इस समिति से छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की छुट्टी कर दी गई है. समिति से इन दोनों नेताओं के नाम काटे जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कांग्रेस ने भी बीजेपी के सवालों का जवाब देने कमर कस ली है.

CWC पर सियासत गरमाई

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में वर्तमान में प्रदेश से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सदस्य हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी इस कमेटी में हैं. इस प्रकार प्रदेश से तीन लोगों को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है. शैलेश ने कहा कि भाजपा नासमझी में गलत बातें कह रही है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, योजनाओं पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर निशाना

बता दें कि सीडब्ल्यूसी से ताम्रध्वज साहू और मोतीलाल वोरा को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की अहमियत केंद्र में घट गई है. प्रदेश के एक भी नेता को राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस लायक नहीं समझा कि उन्हें सीडब्ल्यूसी में शामिल किया जाए. यहां तक कि जो प्रदेश से सीडब्ल्यूसी में शामिल थे उन्हें भी कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पता चलता है कि प्रदेश कांग्रेस का राष्ट्रीय कांग्रेस में क्या स्तर है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details