छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : ट्रांसफर को लेकर सरकार और विपक्ष में घमासान, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत - लोकसभा चुनाव

रायपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग गई है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'आचार संहिता लगने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तबादले किए जा रहे हैं और ये तबादले बैक डेट में किए जा रहे हैं'.

ट्रांसफर को लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

By

Published : Mar 12, 2019, 11:03 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश चंद्र गुप्ता का आरोप है कि, 'लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार बैक डेट में विभिन्न विभागों में तबादलों के आदेश जारी कर रही है, इसको लेकर निर्वाचन आयोग में बीजेपी ने शिकायत की है और इन तबादलों को रद्द किए जाने की मांग की है'.

वीडियो


वहीं बीजेपी के आरोपों को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता किरणमयी नायक ने कहा कि, 'बीजेपी इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करे और उसके प्रमाण दे, उसके बाद निर्णय निर्वाचन आयोग लेगा'.
वही निर्वाचन आयोग के मुख्य पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भी शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के 1 दिन पहले तक राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तबादले किए जाते रहे हालांकि इन तबादलों में विभाग की ओर से पुरानी तारीखों का उल्लेख था इसे लेकर बीजेपी ने अपनी आपत्ति निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details