छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2023 में छत्तीसगढ़ की सियासी पिच बदली, कांग्रेस सत्ता से हुई आउट - Chhattisgarh politics

Chhattisgarh politics साल 2023 में छत्तीसगढ़ की सियासत में कई बदलाव देखने को मिले. कोई सत्ता से बेदखल हुआ तो किसी के सिर पर सत्ता का ताज सजा. साल 2023 के बड़े सियासी घटनाक्रमों को जानने के लिए पूरी खबर पढ़े... political year ender in Chhattisgarh

political year ender in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की सियासत में देखे गए कई बदलाव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 11:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में साल 2023 ने बड़ा बदलाव किया. ये साल सियासी दृष्टिकोण से उथल-पुथल भरा रहा. इस साल कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. वहीं, बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई. ये साल छत्तीसगढ़ के सियासत के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा. तो कई नए चेहरे को प्रदेश में मंत्री का पद मिला. आइए एक नजर डालते हैं साल 2023 में छत्तीसगढ़ की बड़ी सियासी घटनाक्रमों पर, जिसने सबको हैरत में डाल दिया.

सिंहदेव बने प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम:छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस की सत्ता में आने और भूपेश बघेल को सीएम बनाए जाने के बाद से ही टीएस सिंहदेव नाराज चल रहे थे. गाहे-बगाहे उनका दर्द लोगों के बीच छलक पड़ता था. कई बार ऐसी अफवाह भी फैली कि टीएस सिंहदेव भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि सिंहदेव ने खुद उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बाद जून 2023 में टीएस सिंहदेव को प्रदेश का पहला डिप्टी सीएम बनाया गया. ये कदम कांग्रेस ने ढ़ाई-ढ़ाई साल के फॉर्मूले को दबाने के लिए भी उठाया. हालांकि कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं मिला. सिंहदेव साल 2023 का चुनाव अपने ही चेले से हार गए.

दीपक बैज को बनाया गया पीसीसी चीफ:जुलाई 2023 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की कमान लोकसभा सांसद दीपक बैज के हाथ में सौपी. इसके पहले मोहन मरकाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे. हालांकि पार्टी ने चुनाव से कुछ माह पहले ही दीपक बैज को पीसीसी चीफ बना दिया. हालांकि कांग्रेस को इससे कोई खास फायदा नहीं मिला. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि दीपक बैज भी अपने विधानसभा सीट से हार गए थे.

भूपेश बघेल के हाथ से गई सीएम पद की कुर्सी:छत्तीसगढ़ की सियासत में सबसे बड़ा बदलाव तो तब हुआ जब प्रदेश में बीजेपी को जीत मिली. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 हार गए और बीजेपी सत्ता पर काबिज हो गई. बघेल को सीएम की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा. हालांकि इस साल ने प्रदेश की सियासत में बड़ा उफान लाया. कांग्रेस को 71 सीटों से 35 पर सिमट कर संतोष करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ को मिला पहला आदिवासी मुख्यमंत्री:साल 2023 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली, इस साल प्रदेश को पहला आदिवासी सीएम मिला. भाजपा ने विष्णु देव साय सीएम बना दिया.ये छत्तीसगढ़ बल्कि देश में चर्चा का विषय रहा. विधानसभा चुनाव में जब भाजपा को जीत हासिल हुई थी तो कयास लगाए जा रहे थे कि रमन सिंह ही सीएम बनेंगे. हालांकि विष्णुदेव साय को बीजेपी ने सीएम बना दिया.

रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष:छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाए जाने के बाद अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सभी को चौंका दिया. ऐसे कई बीजेपी के निर्णय ने प्रदेश में सबको चौंका दिया.

चरण दास महंत बनाए गए नेता प्रतिपक्ष: इधर, कांग्रेस ने हार के बाद चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बना दिया. इससे पहले चरण दास महंत विधानसभा अध्यक्ष थे. वहीं, पार्टी हाई कमान ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को साइड करते हुए उनकी जगह दिसंबर में सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया.

न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ नए साल का जश्न
दुर्ग भिलाई में थर्टी फर्स्ट की नाइट से पहले अतिक्रमण पर एक्शन, भिलाई सुपेला संडे मार्केट में चला बुलडोजर
हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों के साथ नए साल के जश्न में डूबी दुनिया
Last Updated : Dec 31, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details