रायपुर:छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. चंदखुरी में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर भी है. इस स्थान को मां कौशल्या का जन्मस्थान भी कहा जाता है. बघेल सरकार ने यहीं दो साल पूरे होने का जश्न भी मनाया. लेकिन अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान के बाद कौशल्या जन्मस्थान को लेकर सियासत तेज हो गई. अजय चंद्राकर ने ये कहकर कि चंदुखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, जन्मस्थान नहीं विवाद खड़ा कर दिया है.
पढ़ें: SPECIAL: माता कौशल्या के जन्म स्थान को लेकर सिसायत तेज, वार-पलटवार और नए-नए दावे
अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने पलटवार किया है. डहरिया ने कहा कि चंदखुरी माता कौशल्या की नगरी रही है. किसी के कहने से कुछ बदल नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने पहले कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार कर्जमाफी कर देगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन उन्होंने आज तक इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में उन्हें पहले अपना वादा निभा लेना चाहिए.
पढ़ें: राम के बाद माता कौशल्या पर छिड़ी जंग, CM बघेल ने कहा- नाकामी स्वीकारें रमन सिंह
जांगड़े ने कहा- विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा