रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को संबोधित किया. बैठक में शोक प्रस्ताव भी पास हुआ. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने बैठक में शिरकत की.
मैं यहां हंटर चलाने नहीं पार्टी के कामों की समीक्षा करने आती हूं: डी पुरंदेश्वरी
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रस्तुत किया राजनीतिक प्रस्ताव
यह राजनीतिक प्रस्ताव राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रस्तुत किया है. इसका समर्थन सांसद रामविचार नेताम ने किया. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रथम सत्र में अध्यक्ष का संबोधन हुआ. एक शोक प्रस्ताव भी पास किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. राजनीतिक प्रस्ताव पर विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे कार्यसमिति के सदस्यों ने अच्छे-अच्छे सुझाव दिए हैं. सभी के अच्छे सुझाव लेकर उनको शामिल किया गया है. सभी की अनुमति से प्रस्ताव पास हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आक्रमक है. आने वाले समय में और ज्यादा आक्रामक होगी.
असम वालों सुन लो, कांग्रेस से बचकर रहो: पूर्व सीएम रमन सिंह
क्या है बीजेपी के राजनीतिक प्रस्ताव में?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव में छत्तीसगढ़ के हालातों को रखा गया है. यहां सरकार हर मोर्चे पर विफल है. अपना वादा पूरा नहीं कर पा रही है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है. महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं. लगातार हत्या और चाकूबाजी जैसे मामले सामने आ रहे हैं. जिस तरह से प्रदेश में भूमि माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया, दारू माफिया, जंगल माफिया सभी हावी हैं. इन सब का जिक्र राजनीतिक प्रस्ताव में हुआ है.