छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम बघेल और रमन सिंह ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं - महाशिवरात्रि 2021

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

political leaders wishes mahashivratri
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

By

Published : Mar 11, 2021, 12:48 PM IST

रायपुर: देशभर में आज धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने संदेश में कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने प्रदेश और देश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

मुख्यामंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में लिखा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ में सभी श्रद्धा और भक्तिभाव से महाशिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानिए राशि के अनुसार पूजा की विधि

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी शुभकामनाएं

मंत्री टीएस सिंहदेव नेनिजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं, चिदाकाश माकाशवासं भजेऽहम्‌ ! मंत्र के साथ प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि महाकाल और माता पार्वती अपना आशीर्वाद सदैव सभी पर बनाए रखें. सभी का जीवन सुख, संपदा और स्वास्थ्य से भरा रहे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी बधाई

रमन सिंह ने अपने संदेश में लिखा कि सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. देवों के देव महादेव, त्रिकालदर्शी भोलेनाथ जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. उन्होंने भगवान कैलाशपति से प्रार्थना की है कि समस्त देश-प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आए.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ट्वीट

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवाधिदेव शिव सभी प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें.

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details