छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Political Equation Of Raipur Sambhag: रायपुर संभाग से तय होती है छत्तीसगढ़ की चुनावी राजनीति, 20 सीटों के इस रीजन में दलों ने ऐसे झोंकी ताकत !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 12:06 AM IST

Political Equation Of Raipur Sambhag छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का अभी ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन उससे पहले सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. भाजपा के नेता अपने इलाकों में पहुंच कर जनता को साधने में जुट गए हैं. कांग्रेस की तरफ से टिकट बंटवारे पर मंथन का दौर चल रहा है. ऐसे में आज चर्चा रायपुर संभाग की. इस संभाग में कुल 20 सीटें हैं. आइए जानते रायपुर संभाग का राजनीतिक मिजाज कैसा है. Chhattisgarh Election 2023

CG Election Battle On Raipur Division
रायपुर संभाग का सियासी समीकरण

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों को लिहाज से बात की जाए तो बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं. बिलासपुर संभाग के बाद सबसे ज्यादा सीटों की संख्या वा संभाग रायपुर है. यहां विधानसभा की कुल 20 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गरियाबंद तक , महासमुंद से धमतरी तक और बलौदाबाजार जिला इस संभाग में आता है. राजनीतिक दृष्टिकोण से यह संभाग काफी महत्व रखता है. कई हाईप्रोफाइल सीटें इस रीजन में हैं. जो सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

रायपुर संभाग का मौजूदा सियासी समीकरण (CG Election Battle On Raipur Division): साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस संभाग में बाजी मारी थी. यहां की 20 सीटों में से 14 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि पांच सीटों पर बीजेपी के विधायक चुनकर आए थे. एक सीट जोगी कांग्रेस को मिली थी. बीजेपी लगातार इस संभाग में कई बैठकें कर चुकी है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी ने सात जुलाई 2023 को रायपुर संभाग से चुनावी शंखनाद किया था. उन्होंने रायपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया था. उसके बाद से अमित शाह रायपुर में कई बड़ी बैठकों को ले चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से भी सीएम ने युवाओं से भेंट मुलाकात की. उसके बाद तीन से ज्यादा बैठकें कांग्रेस ने इस संभाग में की है. राहुल गांधी ने दो सितंबर 2023 को यहां बड़ी रैली को संबोधित किया और राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवा वोटरों को साधा. आम आदमी पार्टी की तरफ से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने आप आदमी पार्टी की 10 गारंटी में से 9 गारंटी को यहां लॉन्च किया है.

रायपुर संभाग का मौजूदा सियासी समीकरण

रायपुर संभाग का जातिगत समीकरण: छत्तीसगढ़ में जातीय फैक्टर का असर चुनाव पर दिखता है. यहां प्रदेश की कुल आबादी में 32 फीसदी आदवासी वर्ग यानी की अनुसूचित जनजाति से है. 13 फीसदी आबादी एससी यानी की अनुसूचित जाति वर्ग से आती है. जबकि सबसे बड़ा जनाधार जो की 47 फीसदी है वह ओबीसी वर्ग से है. रायपुर संभाग में रायपुर ग्रामीण, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार और कुरुद का क्षेत्र ओबीसी प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है.

CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !
Power Centers Of Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पावर सेंटर तिकड़ी में दरार, क्या बीजेपी लगा पाएगी सेंध !
Raipur Bhent Mulakat: इंडोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवाओं को दे सकते हैं बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों का जातीय समीकरण समझिए: छत्तीसगढ़ की कुल सीटों के जातीय समीकरण की बात करें. पूरे 90 सीट में 39 सीटें आरक्षित हैं. जिसमें 29 सीटें एसटी वर्ग के लिए और 10 सीटें एससी वर्ग के लिए रिजर्व है. बांकी की 51 सीटें यहां सामान्य सीटें हैं. यहां ओबीसी वर्ग खासा प्रभाव डालता है. इन सीटों की 37 विधानसभा सीटों पर साहू वोट बैंक का खासा प्रभाव है. दूसरे अन्य जाति और सामान्य वर्ग भी यहां प्रभाव डालते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव साहू वोट बैंकों का है.

रायपुर संभाग के प्रमुख जिलों पर नजर (Raipur Sambhag CG Election): रायपुर संभाग के प्रमुख जिलों की बात करें तो इसमें सबसे अहम जिला रायपुर है. इनमें धरसीवा, रायपुर ग्रामीण,रायपुर पश्चिम ,रायपुर उत्तर,रायपुर दक्षिण,आरंग और अभनपुर है. इसके बाद बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद जिले इस संभाग में आते हैं.

रायपुर संभाग के प्रमुख जिले

रायपुर संभाग की सीटों के बारे में जानिए: रायपुर संभाग की सीटों की बात करें तो इसमें रायपुर ग्रामीण,रायपुर पश्चिम,रायपुर उत्तर,रायपुर दक्षिण,आरंग, अभनपुर और धरसीवा है. इसके अलावा सरायपाली, बसना,खल्लारी,महासमुंद सीटे हैं. बलौदाबाजार की बात करें तो यहां बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल और बिलाईगढ़ सीट है. गरियाबंद में राजिम और बिंद्रानवागढ़ सीटें हैं. धमतरी में धमतरी, सिहावा और कुरूद विधानसभा सीट है.

रायपुर संभाग की सीटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details