रायपुर:जैसे-जैसे 17 जून करीब आ रहा है, छत्तीसगढ़ की सियासत गरम हो रही है. ये हलचल भारतीय जनता पार्टी में भी उतनी ही है, जितना वास्ता इसका कांग्रेस से है. प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सत्ता संभाले 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे. जब से राज्य में कांग्रेस सरकार बनी है तब से ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मुले को लेकर बीच-बीच में चर्चा होती रहती है. ढाई साल पूरे होने में दो हफ्ते से भी कम समय है. बीजेपी के सवाल हैं और कांग्रेस के जवाब.
ढाई-ढाई साल के सीएम फिर शुरू हुई चर्चा शुक्रवार को एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर फिर कटाक्ष किया. अजय चंद्राकर पहले भी ट्वीट कर चुके थे. आज भी उन्होंने लिखा कि 'छत्तीसगढ़ की स्थिति 17 जून के बाद पंजाब जैसी होगी. पंजाब में भी महाराजा और छत्तीसगढ़ में भी महाराजा'. अजय चंद्राकर पहले भी इस लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं, देखना है सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा क्या ?
हंसते-हंसते क्या बोले सिंहदेव ?
अब जिसके नाम का जिक्र हो और उसका बयान न आए तो फिर बात कैसी ? प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं है. छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा. वे और सीएम बघेल हाई कमान के मार्गदर्शन में साथ में काम करते रहेंगे. 17 जून तो आ ही रहा है, शीर्ष नेतृत्व जैसा जिम्मेदारी देगा निभाते रहेंगे. सिंहदेव ने हंसते हुए कहा कि चटपटी चर्चा होती रहती है. चलने दीजिए. लिखित एग्रीमेंट नहीं होता राजनीति में. सब व्यवहारिकता की बातें होती हैं. वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी बात रखी है.
राज्यपाल से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग
रविंद्र चौबे ने बोली बड़ी बात
कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार पूरे 5 साल के लिए बनती है. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये सरकार 5 साल के लिए बनी है. छत्तीसगढ़ में विकास, किसानों और मजदूरों का चेहरा भूपेश बघेल हैं. मैं ये कह सकता हूं कि ऐसा कोई फार्मुला नहीं है. छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल तक चलेगी और आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में सरकार चलेगी.
रमन सिंह ने किया था इशारा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को ढाई साल होने वाले हैं. सीएम हाउस में गतिविधियां तेज हो गई हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में कहा कि 'ढाई साल का उथल-पुथल सीएम हाउस में गतिविधियां तेज होती दिखाई दे रही हैं. ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है. इसको राहुल गांधी जानें, भूपेश बघेल जानें, टी.एस. सिंहदेव जानें की क्या करार हुआ था, लोगों को उत्सुकता है'.
ढाई-ढाई साल के सीएम फिर शुरू हुई चर्चा खनिज ब्लॉकों की नीलामी सबसे पहले शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ
दरअसल यह बात इसलिए उठी क्योंकि पंजाब में हाल के कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अजय चंद्राकर ने भी ट्वीट में इसी वजह से पंजाब का जिक्र किया. बहरहाल टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ में भूपेश सरकार ढाई साल पूरे होने के विषय पर चल रही चर्चाओं पर कहा कि चटपटी चर्चा है चलने दीजिए. राजनीति में लिखित में एग्रीमेंट नहीं होता है, व्यवहारिकता की बाते होती है.