रायपुर : कांग्रेस ने 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता की वापसी कराने वाले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आने वाले चुनाव से अलग कर दिया है. पीएल पुनिया की जगह कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की नई प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दी गई हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह से बीजेपी ने हाल ही में चुनाव के मद्देनजर अपनी पूरी टीम चेंज की. अब बीजेपी की टीम को ओम माथुर लीड कर रहे हैं. ऐसे में हमें ये जानना बेहद जरुरी है कि ओम माथुर कौन है और उन पर केंद्रीय नेतृत्व को इतना भरोसा क्यों है. BJP state incharge Om Mathur
कौन हैं ओम प्रकाश माथुर :ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. ओम माथुर का जन्म पाली राजस्थान में हुआ है. इन्होंने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान से प्राप्त की है. ओम माथुर शुरुआती दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थे.वर्तमान में वे राजस्थान से ही राज्यसभा के सांसद है. om mathur Political career and challenges
- राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से पहले ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
- ओम प्रकाश माथुर संघ से जुड़े रहे हैं.
- शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे.
- पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के काफी नजदीकी नेताओं में शामिल थे.
- उन्हें राष्ट्रीय मंत्री, महामंत्री और उपाध्यक्ष का पद भी मिला.
- गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में प्रभारी रह चुके हैं.