छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का राजनीतिक करियर और चुनौतियां - बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का राजनीतिक करियर

छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी की परफॉर्मेंस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व भी छत्तीसगढ़ में पार्टी की मौजूदा स्थिति से वाकिफ है.विरोधी बीजेपी पर गुटीय राजनीति का शिकार होने का आरोप लगा रहे थे. इसलिए प्रदेश में बीजेपी की टीम को पूरी तरह से बदला गया. पहले प्रदेश अध्यक्ष, फिर नेता प्रतिपक्ष और उसके बाद प्रदेश प्रभारी का चेहरा बदल दिया गया.वहीं जिलास्तर टीम में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.ऐसे में छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव से पहले रणनीति बनाने के लिए ओम माथुर की टीम एक्टिव हो चुकी है. ओम माथुर ने अपने पहले दौरे में दावा किया था कि आने वाला समय बीजेपी का ही होगा. BJP state incharge Om Mathur

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का राजनीतिक करियर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का राजनीतिक करियर

By

Published : Dec 6, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 5:46 PM IST

रायपुर : कांग्रेस ने 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता की वापसी कराने वाले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आने वाले चुनाव से अलग कर दिया है. पीएल पुनिया की जगह कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की नई प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दी गई हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह से बीजेपी ने हाल ही में चुनाव के मद्देनजर अपनी पूरी टीम चेंज की. अब बीजेपी की टीम को ओम माथुर लीड कर रहे हैं. ऐसे में हमें ये जानना बेहद जरुरी है कि ओम माथुर कौन है और उन पर केंद्रीय नेतृत्व को इतना भरोसा क्यों है. BJP state incharge Om Mathur

कौन हैं ओम प्रकाश माथुर :ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. ओम माथुर का जन्म पाली राजस्थान में हुआ है. इन्होंने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान से प्राप्त की है. ओम माथुर शुरुआती दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थे.वर्तमान में वे राजस्थान से ही राज्यसभा के सांसद है. om mathur Political career and challenges

  • राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
  • छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से पहले ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
  • ओम प्रकाश माथुर संघ से जुड़े रहे हैं.
  • शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे.
  • पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के काफी नजदीकी नेताओं में शामिल थे.
  • उन्हें राष्ट्रीय मंत्री, महामंत्री और उपाध्यक्ष का पद भी मिला.
  • गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में प्रभारी रह चुके हैं.

केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल हैं माथुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया है. राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी ओम माथुर पर अहम जिम्मा है.ओम माथुर को राजनीति का लंबा तजुर्बा है. एक बार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. माथुर लंबे समय तक केंद्रीय टीम में उपाध्यक्ष और महामंत्री भी रहे हैं. इसके अलावा वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. हाल ही में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का राजनीतिक करियर

छत्तीसगढ़ दौरे में दिया जीत का मंत्र :ओम माथुर ने हाल ही में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. उन्होंने इस दौरान साल 2023 के चुनाव में बीजेपी की वापसी का दावा किया था. ओम माथुर ने कहा था कि '' आने वाले समय में परमानेंट सत्ता आएगी भाजपा की. भाजपा हर चुनाव को चुनौती मानकर चलती है, चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ा. मेरे सामने ऐसे बहुत सी चुनौतियां आई हैं, 2016 यूपी देखा है मैंने. मैं छत्तीसगढ़ को कोई चुनौती नहीं मानता.आने वाला समय छत्तीसगढ़ में भाजपा का होगा.''

Last Updated : Dec 6, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details