Chhattisgarh News: नए साल में पुलिसकर्मियों को तोहफा, 77 सब इंस्पेक्टर बने टीआई - सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत
छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा Policemen promotion list in chhattisgarh मिला है. राज्य के 77 पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिला है. प्रदेश के 77 सब इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर (टीआई) बना दिए गए chhattisgarh si promoted to inspector rank हैं. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में अलग अलग जिलों के सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. जिन्हें इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसमें रायपुर जिले से नौ उपनिरीक्षक पदोन्नत हुए हैं, जिसमें अमित कुमार कश्यप, योगेश कुमार कश्यप, भेख लाल चंद्राकर, राना सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, लालमन प्रसाद साहू, शशांक सिंह, सेराज खान और तापेश्वर सिंह नेताम शामिल हैं.
![Chhattisgarh News: नए साल में पुलिसकर्मियों को तोहफा, 77 सब इंस्पेक्टर बने टीआई Chhattisgarh Police Headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17344885-thumbnail-3x2-im.jpg)
छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर
रायपुर:छत्तीसगढ़ के 77 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत कर chhattisgarh si promoted to inspector rank दिया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर गुरुवार को इसको लेकर एक आदेश जारी कर दिया गया. इस आदेश में प्रदेश के प्रमुख जिलों के सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. देखिए सूची...