रायपुरः राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार देर शाम फिर एक दुखद सूचना सामने आई है. जहां खम्हारडीह थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी गणेश राम कंवर की कोरोना से मौत हो गई. बुधवार को कोरोना संक्रमित उनकी पत्नी की मौत हुई थी.
कोरोना का कहर
राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. मंगलवार को एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई. अबतक 4 पुलिसकर्मियों की कोरोना से जान जा चुकी है.