रायपुरःमोबाइल फोन पर महिला पुलिस अधिकारी को गाली लिखकर भेजने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने गाली लिखकर भेजने के बाद उसे वायरल भी कर दिया था. 10 जनवरी का यह मामला है. गिरफ्तार आरक्षक कृष्ण कुमार भोई महासमुंद जिले के थाना खल्लारी में तैनात है. रायपुर की डीडी नगर थाने ने यह कार्रवाई की है. आरोपी कृष्ण कुमार भोई का कोरोना जांच किया गया. जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला है
ये है पूरा मामला
डीडी नगर पुलिस ने मोबाइल फोन में महिला पुलिस अधिकारी पर अश्लील टिप्पणी और गाली लिखकर वायरल करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार भोई महासमुंद जिले के खल्लारी थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. घटना 10 जनवरी की है, डीडी नगर पुलिस ने इस मामले में खल्लारी के आरक्षक के खिलाफ अपशब्द बोले जाने की धारा 509 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है.