रायपुर: राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी पर रेप पीड़िता से वर्दी का रौब दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि युवती से शारीरिक संबंध बनाया. इससे युवती गर्भवती हो गई. पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के खाने में दवाई डालकर उसका गर्भपात करा दिया.
पढ़ें: जशपुर गैंगरेप कांड में 9 की गिरफ्तारी, 5 आरोपी नाबालिग
कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि पाटन क्षेत्र की एक युवती ने उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. कृष्ण कुमार साहू पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पीड़िता प्राइवेट ऑफिस में जॉब करती थी. मार्च 2019 में आजाद चौक थाने में आरोपी लक्ष्मी नारायण पटेल के खिलाफ उसने रेप का केस दर्ज कराया था.
पढ़ें: रेप पीड़िता के मृत बच्चे का शव कब्र से निकालकर लिया गया DNA सैंपल