रायपुर: एक तरफ प्रदेश में जहां कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, दूसरी ओर प्रशासन भी लॉकडाउन के नियमों में छूट दे रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में पुलिसकर्मी एक शख्स की पिटाई करता दिख रहा है. मामला बिरगांव इलाके का है. यहां के टीआई नितिन उपाध्याय पर आरोप है कि उसने बीच बाजार एक शख्स की लाठी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टेंशन में रखवाले: क्यों अपनी और अपनों की जान के दुश्मन बने जवान ?
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को घर में रहने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की समझाइश दे रहे हैं, लेकिन इसके लिए इस तरह बर्बर हो जाना क्या जायज है. जब हमने टीआई 'महोदय' से उनके इस रूप के बारे में पूछा, तो उनका कहना है कि इलाके में कोरोना फैल रहा है. उसके बावजूद लोग भीड़ भाड़ के साथ वहां इकट्ठा हो रहे हैं, जबकि वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, कि एक शख्स अपनी बाइक से और एक अपनी साइकिल से सड़क से गुजर रहे हैं, लेकिन टीआई साहब सुनसान सड़क को भीड़ भाड़ बता कर अपना रौब आजमा रहे हैं.