छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाह रे सिस्टम, मरने के 2 साल बाद आरोपी पर दर्ज हुई FIR - मरे व्यक्ति पर FIR दर्ज

रायपुर में एक मृत व्यक्ति पर केस दर्ज होने का मामला सामने आया है. मृतक पर दो साल पहले अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है.

कबीर नगर थाना रायपुर

By

Published : Sep 24, 2019, 11:53 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक मृत व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने का मामला सामने आया है. मामला शहर के कबीर नगर थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस को महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने में दो साल लग गए और जांच में पता चला की महिला का मर्डर हुआ था. इसी वजह से पुलिस ने मृत पति के खिलाफ FIR दर्ज की है.

ये है घटनाक्रम

  • इस पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि आरोपी ने जिस महिला का बलात्कार किया था उसी से बाद में शादी कर ली थी. इस मामले में 2013 में आरोपी राकेश वर्मा को जेल भी हुई थी.
  • रेप के बाद गर्भवती हुई महिला ने बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद आरोपी ने सजा कम कराने के लिए उससे शादी कर ली.
  • शादी के बाद से दोनों के बीच आए दिन मारपीट और झगड़ा होता था. रायपुर के जरवाय में दोनों पति-पत्नी किराये के मकान में रहते थे.
  • 4 सितंबर 2017 की रात बंद कमरे में इसी तरह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
  • सुबह पड़ोसी ने किसी काम से महिला को उठाने उसके घर का दरवाजा खटखटाया, देर तक दरवाजा न खोलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • खिड़की को तोड़ा गया तो लोगों ने देखा कि राकेश वर्मा अपने कमरे के पंखे से लटका हुआ है और उसकी पत्नी और 4 साल की बेटी जमीन पर पड़ी है.
  • इसके बाद पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो चुकी थी.
  • दो दिन बाद इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई थी.

मामले में पुलिस ने बताया कि, 'मृत पति के खिलाफ दो साल बाद FIR दर्ज की गई है, लेकिन पति मर चुका है और इस तरह से मामला यही खत्म हो जाता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details