छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - नगरीय निकाय चुनाव

गुरुवार को राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

Police took out flag march in Raipur
गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

By

Published : Dec 19, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:48 PM IST

रायपुर: राजधानी के 70 वार्डों में 21 दिसंबर को मतदान होना है जिसे लेकर राजधानी की पुलिस अलर्ट है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी के पुलिस लाइन से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

यह मार्च शहर के चौक चौराहों से होता हुआ विभिन्न वार्डों में घूम कर और संवेदनशील वार्ड वाले क्षेत्रों तक पहुंचा.

गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की व्यवस्था

  • नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए पुलिस शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके और चौक चौराहों में शुक्रवार से पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है.
  • चेकिंग प्वाइंट बनाकर भी आने-जाने वाले लोगों की तलाशी भी पुलिस की ओर से ली जा रही है.
  • पुलिस ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि, 'बिना किसी भय के लोग अपने मत अधिकार का उपयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें और अच्छे मतदाता का परिचय दें'.
  • आम जनता को किसी भय, अप्रिय घटना की जैसी स्थिति निर्मित होती है. तो इसके लिए पुलिस विभाग के कंट्रोल रूम या फिर डायल 112 में डायल करके इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सकते हैं. जिससे वहां पर शांति व्यवस्था और सुरक्षा पुलिस द्वारा मुहैया कराई जा सकें.
  • पुलिस ने राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर होटल और लॉज के मालिकों की भी एक बैठक ली और उनको यह भी हिदायत दी गई है कि ऐसे होटल और लॉज में कोई अनजान और अपरिचित शख्स जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है तो ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.

पढ़ें- रायपुर: अजीत जोगी ने किया रोड शो, निकाय चुनाव में जीत की भरी हुंकार

शहर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का कहना है कि 'गुरुवार को राजधानी स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया है और जितने भी सीएसपी हैं वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग से फ्लैग मार्च निकाल कर नगरी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे.'

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details