रायपुर : नए एसएसपी कि ज्वाइनिंग के साथ ही राजधानी रायपुर की पुलिस भी बदल हुई नजर आ रही है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सड़कों पर पूरी जवाबदेही के साथ नजर आने लगी है. यही वजह है कि शहर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों का आज जुलूस निकाला गया और रायपुर पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बड़ा संदेश दिया है, कि अगर शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
बीते दिनों मामूली विवाद के चलते बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना हुई थी. यहां बदमाश हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके साथियों ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. इस वारदात के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पंडरी बस स्टैंड से कोर्ट तक उनका पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.