रायपुर:सीएम हाउस घेराव के दौरान हंगामा करने वाले भाजपा नेता समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. किसी प्रकार की तनाव की स्थिति न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. उसके बाद से सिविल लाइन थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा. बीजेपी नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का थाने में जमघट लगा रहा. इस बीच रविवार को सभी प्रदर्शनकारियों को कोर्ट ले जाने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगाया है. सभी को लेकर पुलिस कोर्ट के लिए रवाना हुई. कोर्ट परिसर में भी भारी संख्या में बलों की तैनाती की गई है.
सीएम हाउस घेराव मामला : भारी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता समेत 11 लोगों को पुलिस ले गई कोर्ट - सीएम हाउस घेराव मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सीएम हाउस घेराव के दौरान हंगामा करने वाले भाजपा नेता समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को कोर्ट लेकर गई है.
क्या है मामला
छेड़ीखेड़ी इलाके के लोग विस्थापन के विरोध में रायपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने शनिवार दोपहर को निकले थे. इसी बीच आंदोलनकारी अचानक सीएम हाउस की ओर कूच कर दिए. करीब 150 की संख्या में पहुंचे आंदोलनकारी सीएम हाउस की सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. आनन फानन में पुलिस को अतिरिक्त बल बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने करीब दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को सिविल लाइन थाने में रखा गया. आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भाजपाई थाने पहुंचने लगे. पूरे दिन थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा.
इनकी हुई गिरफ्तारी
ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर सिटी एडिशनल एसपी से बात करने की कोशिश की. लेकिन वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सुनील शर्मा और अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हितेश कुमार बंदे, राजेश पटेल, अनिमेष कश्यप, राम चंद्र साहू, छगन पटेल, पप्पू पटेल, महेश साहू, भूपेंद्र पटेल और देवचंद धीवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को पुलिस आज भारी सुरक्षा बलों के बीच में कोर्ट लेकर रवाना हुई है.