रायपुर:अयोध्या मामले के फैसले पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर रायपुर पुलिस भी अलर्ट है. देर रात रायपुर रेंज IG आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशन एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारियों की बैठक ली.
राजधानी में अलर्ट, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर - रायपुर पुलिस
अयोध्या भूमि विवाद पर आज फैसला आने वाला है. इसको देखते हुए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की गई.
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने रायपुर पुलिस ने ली बैठक
अयोध्या भूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर IG ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, साथ ही शहर को जोन में बांटा गया है. सभी थाना प्रभारियों को स्टाफ के साथ अपने-अपने इलाकों में अलर्ट रहने को कहा गया है.
पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले गलत मैसेज के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
Last Updated : Nov 9, 2019, 8:01 AM IST