रायपुर:छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये (drugs business in Chhattisgarh) थे. जिसके बाद से प्रदेश भर के जिलों में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया. ये अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाइयां सहित अवैध शराब का कारोबार करने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की गई.
रायपुर पुलिस नारकोटिक्स एवं सायबर सेल की कार्रवाई
रायपुर पुलिस नारकोटिक्स सेल ने 21 और 23 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर शेख महमूद और रवि नारायण को गिरफ्तार किया. इनके पास से 15 किलो गांजा, 240 ग्राम चरस बरामद किया गया था. आरोपियों ने नशीला पदार्थ ओडिशा निवासी तापस कुमार परेश और समीर कुमार से हासिल किया था.
रायपुर पुलिस की कार्रवाई
इस सूचना पर रायपुर पुलिस की 10 सदस्यीय टीम ने ओडिशा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने ड्रग्स की तस्करी की बात कबूल की है. आरोपियों से पुलिस ने 11 लाख से ज्यादा का ड्रग्स बरामद किया है.