रायपुर/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur in Uttar Pradesh) में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में सियासत शुरू (Politics Started in the Country) है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) मंगलवार दोपहर फिर से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport in Lucknow) पहुंचे. इस दौरान उन्हें बाहर निकलने से पहले ही एक बार फिर से पुलिस ने रोक लिया. काफी देर तक सीएम भूपेश बघेल और यूपी पुलिस के बीच रोके जाने और रोकने पर सवाल किये जाने का सिलसिला चलता रहा.
लखीमपुर का SIDE EFFECT : अमौसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने सीएम भूपेश को रोका, वहीं फर्श पर बैठ गए बघेल - रायपुर की खबरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोमवार को लखनऊ जाने पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद वे दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में उन्होंने पत्रकार वार्ता भी की थी. वहीं मंगलवार को एक बार फिर से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश को पुलिस वालों ने रोक लिया. इसको लेकर काफी देर तक वहां गहमा-गहमी बनी रही.
सीएम ने पूछा- किस आदेश के हवाले से मुझे रोका जा रहा...
इस बीच सीएम बघेल पुलिस से बार-बार यह पूछते रहे कि आखिर उन्हें फिर से किस आदेश के हवाले से रोका जा रहा है. जब वे लखीमपुर जा ही नहीं रहे हैं तो फिर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोका क्यों जा रहा है. वे बार-बार पुलिस कर्मियों से कहते रहे कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में नहीं. तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें रोके रखा. आखिरकार पुलिस के रोके जाने पर सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर फर्श पर ही बैठ गए.