रायपुर :कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) मामले में न्यायिक जांच (judicial Investigation) की मांग को लेकर आज भाजपा के अधिकारी और कार्यकर्ता जिला एकात्म परिसर से सीएम हाउस घेराव करने पैदल पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा विधायक (BJP MLA) और नेता पदयात्रा में शामिल हो सीएम हाउस घेरने जा रहे थे. इस बीच इन्हें सिविल लाइन थाने में रोक दिया गया. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai), नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद थे.
कवर्धा हिंसा मामले में बीजेपी का प्रदर्शन कवर्धा घटना तुष्टीकरण की राजनीति का प्रताप : रमन
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज हमारी पूरी टीम सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी. कवर्धा में एक बहुत बड़ी घटना हुई और यह तुष्टीकरण की राजनीति का प्रताप थी. जिस तरह कबीरधाम में कर्फ्यू (Curfew in kabirdham) लगा रहा, कबीरधाम एक शांति का टापू है. इसे शंकराचार्य (Shankaracharya) का आशीर्वाद मिलता रहा है. शांति के टापू में 14 दिन 16 दिन का कर्फ्यू लगे रहने से पूरा कवर्धा क्षेत्र एक तरह से प्रताड़ित हुआ. पांच बार लाठीचार्ज हुआ.
सीएम हाउस घेरने निकले भाजपाइयों को पुलिस ने रोका एफआईआर कर लोगों को जेल में डाल दिया गया. 70 लोगों को जेल में डाला गया था. इन सब बिंदुओं को लेकर हम चाहते हैं कि जो दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो और हम कवर्धा की घटना पर न्यायिक जांच की मांग करते हैं.