छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में एक बार फिर थानेदारों के तबादले से हड़कंप !

रायपुर में फिर थानेदारोें का तबादला किया गया है. एक सप्ताह के अंदर लगातार दो बार थानेदारों के तबादले से हड़कंप मच गया है. रायपुर पुलिस में सर्जरी से एक बार फिर पुलिसकर्मी हरकत में हैं.

Transfer of police station incharges in Raipur
रायपुर पुलिस में तबादला

By

Published : May 26, 2022, 8:49 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर थानेदारों का तबादला किया गया है. एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार यह तबादला आदेश जारी हुआ है. जिसे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें वो अफसर भी हैं जिनका एक सप्ताह पहले तबादला किया गया था.

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया तबादला:यह तबादला आदेश रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है. करीब एक सप्ताह पहले भी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 23 टीआई का तबादला किया था. जिसमें रक्षित केंद्र से कुमार गौरव को खम्हारडीह की कमान सौंपी थी. इस बार जो आदेश जारी हुआ उसमें कुमार गौरव को डीडी नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह डीडी नगर की थानेदार योगिता बाली खापर्डे को डीडी नगर से विधानसभा भेजा गया था. लेकिन उनका भी तबादला अब राजेन्द्र नगर कर दिया गया है. संशोधित आदेश जारी किया गया है. इसे अलावा 3 और इंस्पेक्टर हटाए गए हैं

ये भी पढ़ें:रायपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी से मचा हड़कंप !


चार थानेदारों का हुआ तबादला:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कुल 27 टीआई के तबादले में 23 को प्रतीक्षा सूची से निकालकर थानों और अन्य कार्यालयों में भेजा है. राजधानी के तेलीबांधा थाने के प्रभारी रहे सोनल ग्वाला को खमतराई का प्रभारी बनाया गया. वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी बृजेश तिवारी को खरोरा भेजा गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की ओर से जारी नए आदेश में योगिता बाली खापर्डे को राजेन्द्र नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं कुमार गौरव साहू को डीडी नगर थाने का प्रभारी बनाया है. अजाक थाने में पदस्थ विजय यादव को खम्हारडीह थाने की जिम्मेदारी दी गई. वही कृष्णचंद सिदार को यातायात से अजाक थाना भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details