छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया हत्या की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार - GK Enterprise

रायपुर जिले के आरंग के ग्राम निसदा नहर में मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे में ही सुलझा ली. 3 आरोपियों ने विद्या प्रसाद की पैसे की लेने-देन को लेकर विवाद होने पर हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया था.

Murder case in arang
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 2:04 AM IST

रायपुर: आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम निसदा के नहर में बीते सोमवार को मिले युवक की लाश की गुत्थी आरंग थाना पुलिस ने 48 घंटे में ही सुलझा ली. सोमवार की सुबह नहर में तैरती एक अज्ञात युवक की लाश देखी गई थी, जिसके बाद निसदा के कोटवार ने घटना के संबंध में आरंग थाना पहुंचकर सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान करने में पुलिस को काफी जद्दो-जहद करनी पड़ी.

आसपास के थानों में मृतक की फोटो पहचान के लिए भेजी गई और समाचार पत्रों में भी फोटो का प्रकाशन करवाया गया था, जिसके आधार पर मृतक की पहचान विद्या प्रसाद (उम्र 29 वर्ष) के रूप में किया गया. युवक मूलतः सरगुजा जिले का रहने वाला था, जो तेलीबांधा में रहता था और मंदिरहसौद केे नकटा में स्थित जी के इंटरप्राईजेस में चौकीदारी का काम करता था.

पढ़ें:रायपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

ऐसे रची हत्या की साजिश

जी के इंटरप्राईजेस में कंपनी ही ग्राम नकटा का कपिल कोसले भी काम करता था, जो विद्या प्रसाद से 20 हजार रूपये कर्ज लिया था और विद्या प्रसाद द्वारा पैसे मांगने पर लौटा नहीं रहा था, जिससे दोनों के बीच विवाद होते रहता था. इसी बीच विद्या प्रसाद ने कपिल की मोटरसाइकिल अपने पास रख लिया, जिसके कारण कपिल ने विद्या प्रसाद को जान से मारने की साजिश रच डाली. कपिल ने अपने अन्य दो साथी दुर्गेश यादव और गजेन्द्र सिंह टंडन उर्फ शेखर और विद्या प्रसाद के साथ आरंग के निसदा आए, जहां चारों ने शराब पी और मौका मिलते ही कपिल ने कपड़े से विद्या का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद कपिल और उसके साथियों ने मृतक की लाश को नहर में फेंक दिया. वरदात को अंजाम देने के बाद सभी अपने घर नकटा आ गए.

सीसीटीवी के माध्यम से लगा सुराग

हत्या की गुत्थी को सुलझाने और आरोपियों की तलाश करने में पुलिस को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा. थाना से कई टीम बनाकर आसपास और अन्य कई थानों में पता करने पर जी के कंपनी के आसपास और पास के ही पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को सुराग मिला और आरोपी कपिल तक पहुंच पाई. फुटेज में आरोपी के संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसे हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने लेनदेन के विवाद पर अपने दोनों साथियों के साथ विद्या प्रसाद की हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस ने नकटा के रहने वाले कपिल के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details