छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करना पड़ा महंगा,  ट्रैफिक पुलिस ने की जब्ती की कार्रवाई

पुलिस ने नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. राजधानी की पुलिस ने नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की है.

By

Published : Oct 10, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:58 PM IST

Police action on vehicles parked in No Parking
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

रायपुर: राजधानी में लगातार कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शासन और प्रशासन लगातार हालात से निपटने की कोशिश कर रहा है. शासन की ओर से जांच के लिए कई सेंटर बनाए गए हैं, जहां जाकर कोई भी व्यक्ति जाकर अपना कोरोना टेस्ट करा सकता है.

नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

शासन ने मोबाइल वेन भी संचालित की है, जिसकी मदद से कर्मचारी जगह-जगह जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं, ताकि शहर में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सके और समय रहते लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके.

नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण की वजह से शहर में लॉकडाउन लगाया गया था ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लॉकडाउन के खुलने के बाद से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस चलानी कार्रवाई कर रही है, इस वजह से नो पार्किंग में खड़े वाहन और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है.

वाहनों को थाना ले आई पुलिस

इस दौरान ट्रैफिक नियम नही मानने वालों की गाड़ी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से थाना लाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details