रायपुर: इनकम टैक्स विभाग की सेंट्रल टीम गुरुवार से राजधानी के कई जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए गुरुवार शाम इनकम टैक्स विभाग ने भिलाई से छापे की कार्रवाई जिले के विभिन्न जगहों पर करने के लिए भिलाई से 20 गाड़ियों को मंगवाया गया था. इनकम टैक्स के अधिकारी इन गाड़ियों को रायपुर के राज टॉकीज के पास पार्किंग में लगवाया था, लेकिन देर रात पुलिस विभाग ने इन गाड़ियों को नो पार्किंग में होने की बात कहकर 20 गाड़ियों में से 17 गाड़ियों को रात लगभग 12 बजे पुलिस लाइन में लेकर रखा है.
बड़ी कार्रवाई : रायपुर पुलिस ने जब्त की आयकर विभाग के अधिकारियों की 20 गाड़ियां - income tax department
इनकम टैक्स विभाग की सेंट्रल टीम की 17 गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 17 गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी हुई थी, तब पुलिस को चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलना था, लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया और इन 17 गाड़ियों को रात 12 बजे से पुलिस लाइन में रखा गया है. सभी गाड़ियों के ड्राइवर रात 12 बजे से पुलिस लाइन में कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और उनकी गाड़ियों को अब तक नहीं छोड़ा गया है.
ETV भारत ने गाड़ी के ड्राइवर किशन सोनकर से बात की तो उनका कहना है कि अधिकारियों के कहने पर उनकी गाड़ी छोड़ दी जाएगी. जिस तरह से इनकी गाड़ियों को पुलिस लाइन में रखा गया है उससे ऐसा लगता है कि सरकार इनकम टैक्स विभाग से की जा रही कार्रवाई से नाराज है. वहीं जब हमारी टीम ने फोन पर एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर से बात की तो उनका कहना है कि, 'इनकम टैक्स विभाग की कोई भी गाड़ी पुलिस लाइन में नहीं लाई गई है, जो भी गाड़ियां हैं वह आम पब्लिक की बताई जा रही है'.
इससे साफ है कि पुलिस कहीं ना कहीं दबाव के चलते इस तरह की बात कह रही है.