रायपुरःहोली को ध्यान में रखते हुए पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. होली को देखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस ने गुरुवार को 70 चाकू जब्त किया है. इसकी जानकारी एएसपी लखन पटले ने दी. होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के आदेश दिए गए हैं. होली में चाकूबाजी, मारपीट, नशे के कारोबार के साथ तमाम वारदात पर रोक लगाने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं. बैठक में शहर के सभी सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
RTO चेकिंग से बचने के लिए ड्राइवर ने एक महिला को कुचला !
पुलिस जमा करा रही चाकू
यपुर पुलिस जनवरी से दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाने वाले 800 लोगों की सूची जुटाई है. सूची के हिसाब से पुलिस हर घर में जाकर लोगों से चाकू जब्त कर रही है. पुलिस ने अबतक शहर में 70 चाकू जब्त किए हैं. जिसके बाद अब पुलिस टीम सभी लोगों के घर-घर जाकर चाकू जमा कराने की कार्रवाई कर रही है. शहर के एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई है. बैठक में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी के बताए गए निर्देश की जानकारी दी गई है.
उपद्रव रोकने का आदेश
होली त्योहार के दौरान किसी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया. उपद्रव होने के सभी आशंकाओं पर चर्चा की गई. उपद्रव रोकने के लिए संभावित सभी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. वर्तमान में जो ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगा रहे हैं, उनपर भी चर्चा की गई. थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे लोगों की तस्दीक कर चाकू जमा कराने का काम करें. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 70 चाकू जब्त किया गया है.