रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता के बॉयफ्रेंड और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसे रात को 3 बजे कॉल कर बाहर घूमने की बात कही. पीड़िता ने उसका बात मानी और घूमने चली गई. जब दोनों गुढ़ियारी के जनता कॉलोनी के पास पहुंचे, तो नाबालिग के बॉयफ्रेंड ने अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया. इसके बाद कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने युवती के बयान पर उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी के रहने वाले हैं.
पढ़ें : लॉकडाउन की वजह से भी बढ़ा अपराध ! दिन में करे थानों की लिखा-पढ़ी लेकिन शाम को सड़कों पर तैनात रहे पुलिस : गृहमंत्री
गृह मंत्री ने ली थी बैठक
राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई. लगातार प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के मामलों पर चर्चा भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी दिन के समय थानों में लिखा-पढ़ी का काम करें, लेकिन शाम और रात को जब भीड़ ज्यादा रहती है, इस दौरान सड़कों पर तैनात रहें. जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
पिछले दिनों के आंकड़े-
1-22 नवंबर को कवर्धा के कुंडा थाना इलाके में नाबालिगलड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. नाबालिग 8 माह की गर्भवती है. आरोप है कि हथमुडी निवासी लक्ष्मीकांत चन्द्रवंशी पर नाबालिग के साथ 1 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप है. FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.
2- 19 नवंबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से खबर थी कि नाबालिग से हुए रेप केस में 112 आपातकालीन सेवा में मुस्तैद कर्मचारी पर पीड़ित परिवार पर आरोपी से समझौता कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने 112 के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने बताया कि उन्होंने वारदात के बाद 112 आपातकालीन सेवा को फोन किया था. जिसके बाद आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने तत्काल मदद करते हुए उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन दूसरे दिन वही कर्मचारी दोबारा बाइक से पीड़िता के घर पहुंचे और वारदात की शिकायत न करने और आपस में ही समझौता करने की सलाह देने लगे.
3- 11 नवंबर को बिलासपुर तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी गर्भवती हो गई. पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं वारदात में शामिल 2 लड़कियों की पतासाजी की जा रही है.