रायपुर:देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इधर कोरोना वायरस के संकमण के केसेज बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी के आमापारा में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
रायपुर के आमानाका इलाके के कुकुरबेड़ा में 4 मई को एक और कोरोना संक्रमित युवक मिला था. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मोहल्ले में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. बैरिकेड से रास्ता बंद कर दिया गया है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति मोहल्ले में न आ सके और न ही बाहर जा सके. पुलिस ने एहितयात के तौर पर ये कदम उठाया है.
आमापारा को किया गया सील
कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है, जिनमें से 2 रायपुर, 8 दुर्ग, 6 कवर्धा और 6 सूरजपुर के रहने वाले हैं. सभी का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. बता दें कि आमापारा क्षेत्र शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है. इस जगह छोटी-छोटी बस्तियां भी हैं. संक्रमण के मद्देनजर पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
रायपुर: आमापारा में मिला कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 22
2 कोरोना संक्रमित हुए डिस्चार्ज
शासन-प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. इसके बाद भी राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 2 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. रिकवर्ड कोरोना मरीज में एक नर्सिंग स्टाफ है और दूसरा सूरजपुर का शख्स है.