रायपुर: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'. ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. यही कहावत फिट बैठती है सुशील पर जो पहले तो चूहा मारने वाला जहर खाया और बाद में उसने अपने हाथ का नस भी काट लिया, लेकिन एक फोन कॉल ने सुशील की जान बचा ली. पुलिस की रफ्तार ने सुशील को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया. जिससे सही समय पर इलाज मिलने के बाद उसकी जान बच गई. फिलहाल सुशील अस्पताल में भर्ती है.
फोन कॉल ने बचाई जान
वैसे तो पुलिस देर से पहुंचने के लिए बदनाम है, लेकिन इस बार पुलिस की रफ्तार को देख हर कोई रायपुर पुलिस के धन्यवाद दे रहा है. एक फोन कॉल और पुलिस की तत्परता ने एक व्यक्ति की जान बचा ली. पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर सुशील को आत्महत्या करने से रोक लिया. रविंन्द्र रात्रे ने 112 पर कॉल कर बताया कि उनसे जीजा सुशील शर्मा ने मुझे whatsapp किया है कि वे सुसाइट कर रहे हैं. इसके बाद क्या था पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तुरंत जहर खाये और हाथ का नस काटे सुशील को अस्पताल तक पहुंचा दिया.