छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस की तत्परता से बची शख्स की जान, जहर खाने के बाद मिली थी सूचना - नस काय लिया

वैसे तो पुलिस देर से पहुंचने के लिए बदनाम है, लेकिन इस बार पुलिस की रफ्तार को देख हर कोई रायपुर पुलिस के धन्यवाद दे रहा है. एक फोन कॉल और पुलिस की तत्परता ने एक व्यक्ति की जान बचा ली.

पुलिस की तत्परता से बची शख्स की जान

By

Published : May 27, 2019, 8:56 AM IST


रायपुर: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'. ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. यही कहावत फिट बैठती है सुशील पर जो पहले तो चूहा मारने वाला जहर खाया और बाद में उसने अपने हाथ का नस भी काट लिया, लेकिन एक फोन कॉल ने सुशील की जान बचा ली. पुलिस की रफ्तार ने सुशील को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया. जिससे सही समय पर इलाज मिलने के बाद उसकी जान बच गई. फिलहाल सुशील अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस की तत्परता से बची शख्स की जान

फोन कॉल ने बचाई जान
वैसे तो पुलिस देर से पहुंचने के लिए बदनाम है, लेकिन इस बार पुलिस की रफ्तार को देख हर कोई रायपुर पुलिस के धन्यवाद दे रहा है. एक फोन कॉल और पुलिस की तत्परता ने एक व्यक्ति की जान बचा ली. पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर सुशील को आत्महत्या करने से रोक लिया. रविंन्द्र रात्रे ने 112 पर कॉल कर बताया कि उनसे जीजा सुशील शर्मा ने मुझे whatsapp किया है कि वे सुसाइट कर रहे हैं. इसके बाद क्या था पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तुरंत जहर खाये और हाथ का नस काटे सुशील को अस्पताल तक पहुंचा दिया.

जहर भी खाया और नस भी काटा
रविवार को 112 पर एक फोन आता है कि एक व्यक्ति सुसाइड करने वाला है जिसके बाद 112 की टीम द्वारा इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को दी जाती है और वह पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की जान बचा लेती है, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है. तब तक वह व्यक्ति चूहा मारने की जहर पी चुका था, इतना ही नहीं उसने अपने हाथ का नस भी काट लिया था और बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. सुशील को इस हालत में देख पुलिसकर्मी तत्काल उसे अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाये. जहां उसका इलाज जारी है.

आत्महत्या की वजह अज्ञात
मामले में पुलिस ने बताया कि सुशील शर्मा के आत्महत्या किए जाने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. उपचार के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा. फिलहाल सुशील शर्मा का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details