रायपुर: देश में फैले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई संघर्ष कर रहा है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना होने की जानकारी छिपा रहे हैं और आस-पास मौजूद लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. पुलिस ने 24 के अंदर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों पर केस दर्ज किया है. इसमें रायपुर में 1, गरियाबंद में 1 , महासमुंद में 1 , राजनांदगांव में 1, कबीरधाम में 3 , बिलासपुर में 17, मुंगेली में 4, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 1 अपराध दर्ज किया गया है.
पढ़ें:राजनांदगांव: रामपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलने के बाद युवक की मौत
क्वारेंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने वाले 29 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने 24 के अंदर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों पर केस दर्ज किया है.
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक छत्तीसगढ़ में 214 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 64 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 150 लोग अभी भी कोरोना के मरीज हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पूरे भारत में आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना से संक्रमित के आंकड़े 1 लाख 31 हजार से ज्यादा है. वहीं 3 हजार 800 से ज्यादा लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
वहीं अब तक कोरोना वायरस से 39 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में सबसे ज्यादा 6 हजार 600 से ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं. प्रशासनिक अमला और पुलिस कोरोना को हराने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.