छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 33 लोगों पर केस दर्ज, विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने का आरोप - कोरोना वायरस न्यूज

लॉकडाउन क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के मामले में पिछले 24 घंटे में 33 लोगों पर केस दर्ज हुए है.

police-registered-crime-against-33-people-for-hiding-information-about-foreign-travel-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 33 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : Mar 30, 2020, 12:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 33 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा दुर्ग में 6 मामले दर्ज किए गए है.

दर्ज केसों की संख्या-

  • रायपुर में 1
  • गरियाबंद में 2
  • धमतरी में 1
  • महासमुंद में 1
  • बलौदाबाजार में 3
  • दुर्ग में 6
  • बेमेतरा में 1
  • बालोद में 1
  • बिलासपुर में 5
  • मुंगेली में 1
  • रायगढ़ में 1
  • जांजगीर-चांपा में 1
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1
  • सरगुजा में 1
  • कोरिया में 1
  • सूरजपुर में 2
  • बस्तर में 1
  • कोंडागांव में 2
  • बीजापुर में 1 अपराध दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details