रायपुर:राजधानी रायपुर में सोमवार की देर रात मरीन ड्राइव अर्था कैफे में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने कैफे में 25 बोतल बीयर सहित शराब की बोतलें जब्त की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबांधा पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है.
कैफे में दो गुटों के बीच लड़ाई हुई थी, इसकी सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि कैफे संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर किया और केस की जांच में जुट गई है.