छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अर्था कैफे में पुलिस का छापा - Artha Cafe of raipur

राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित कैफे में पुलिस ने छापा मारा है. अवैध रूप से शराब बेचते संचालक रंगे हाथ पकड़ा गया.

Police raid in Artha Cafe of raipur
अर्था कैफे में पुलिस का छापा

By

Published : Jan 26, 2021, 5:18 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में सोमवार की देर रात मरीन ड्राइव अर्था कैफे में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने कैफे में 25 बोतल बीयर सहित शराब की बोतलें जब्त की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबांधा पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है.

कैफे में दो गुटों के बीच लड़ाई हुई थी, इसकी सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि कैफे संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर किया और केस की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-फर्जी एप डाउनलोड कराकर महिला से 2 लाख रुपये की ठगी

शराबखोरी के खिलाफ पुलिस सख्त

रायपुर पुलिस समय-समय पर ढाबा, रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से चल रहे हैं शराब खोरी, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करती रहती है. सोमवार की रात पुलिस को कैफे में मुखबिर से लड़ाई झगड़े की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details