छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : अब पुलिस अधिकारी भी कर सकेंगे 'मास्टरगिरी' - पुलिस

राजधानी में पुलिस पब्लिक स्कूल खोला जा रहा है. इस स्कूल में पुलिसकर्मियों के बच्चों सहित आम लोगों के बच्चे भी पढ़ेंगे, लेकिन स्कूल की खासियत ये होगी कि यहां पढ़ाने वाले टीचर पुलिसकर्मी होंगे.

अब पुलिस अधिकारी भी कर सकेंगे 'मास्टरगिरी'

By

Published : Jun 13, 2019, 12:01 PM IST

रायपुर :प्रदेश के पुलिसकर्मी अब स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएंगे. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में इच्छुक पुलिसकर्मियों से आवेदन मंगवाए हैं. आदेश के मुताबिक आरक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक टीचर बन सकते हैं.

अब पुलिस अधिकारी भी कर सकेंगे 'मास्टरगिरी'

ये अनोखी पहली राजधानी रायपुर में की जा रही है, जहां पुलिस पब्लिक स्कूल खोला जा रहा है. इस स्कूल में पुलिसकर्मियों के बच्चों सहित आम लोगों के बच्चे भी पढ़ेंगे, लेकिन स्कूल की खासियत ये होगी कि यहां पढ़ाने वाले टीचर पुलिसकर्मी होंगे.

पहली से 8वीं तक की चलेंगी क्लास
दरअसल, आठ साल पहले पुलिस मुख्यालय की तरफ से पुलिस पब्लिक स्कूल की महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई थी. जिसके तहत पुलिस परिवार के बच्चों समेत आम लोगों के बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल शुरू किया जा रहा है, जिसमें पहली से आठवीं तक की क्लास संचालित होंगी. स्कूल में प्रतीक्षालय, मीटिंग हॉल, सेमिनार हॉल, प्रयोगशाला जैसी सभी सुविधाएं होंगी.

इसी साल से शुरू हो जाएगा स्कूल
योजना के तहत पुलिस लाइन परिसर में 6 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया गया है. पीपीपी मॉडल पर स्कूल संचालित करने के लिए कमेटी बनाई गई है, लेकिन कई सालों बाद निर्णय लिया जा सका. इस बीच स्कूल के कई कमरों की हालत जर्जर हो चुकी थी, लेकिन अब डीएवी से अनुबंध के बाद भवन को रीनोवेट किया गया है और इसी सत्र से इस स्कूल में पढ़ाई शुरू हो सकेगी. यही वजह है कि अब इस स्कूल को शुरू करने के लिए डीजीपी ने शिक्षकों की भर्ती शुरू की है और ये शिक्षक पुलिसकर्मी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details