छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुश्किल घड़ी में दिनरात एक कर ड्यूटी निभा रही पुलिस, कर्मवीरों को सलाम

By

Published : Apr 15, 2020, 9:25 AM IST

लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ जाने के बाद पुलिस की जिम्मेदारी अब और भी बढ़ गई है. पुलिस को अब दोगुनी ताकत के साथ अपना कर्तव्य निभाना पड़ेगा. इसके लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियां पूरी है. पुलिस वर्तमान में लोकल सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा सके.

Police play role of Karmaveer during Corona crisis in raipur
पुलिस निभा रही कर्मवीर की भूमिका

रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घोषित की गई 21 दिन के लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद इसकी अवधि बढ़ा दी गई, ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

ड्यूटी निभाते कर्मवीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील लोगों से की है, ताकि कोरोना का संक्रमण एक जगह से दूसरी जगह नहीं फैले. वहीं लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद पुलिस-प्रशासन पर फिर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है.

पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लोकल सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details